.

बजट पर अखिलेश यादव ने कहा- खाद की बोरी से 'चोरी' 6 हजार रुपये लौटाना चाहती है बीजेपी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को दो अलग-अलग ट्वीट कर केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर तंज कसा.

IANS
| Edited By :
01 Feb 2019, 08:13:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को दो अलग-अलग ट्वीट कर केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'खाद की बोरी से 5 सालों में 5-5 किलो 'चोरी' कर जो निकाला है, बीजेपी (BJP) अब उसी को छह हजार रुपये बनाकर वापस करना चाहती है. अगले चुनाव में किसान बोरी की चोरी करने वाली बीजेपी का बोरिया-बिस्तर बांध देगी.'

अखिलेश यादव ने अपने पहले ट्वीट में कहा, 'एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठ बात है. बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों को इसमें कुछ भी राहत नहीं है. पांच सालों की प्रताड़ना और पीड़ा के बाद किसान, व्यापारी-कारोबारी, बेरोजगार युवा अब बीजेपी से मुक्ति चाहते हैं, दिखावटी ऐलान नहीं.'

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले DND फ्लाईओवर पर लगा जाम

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'केंद्र की बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में 5-5 किलो करके खाद की बोरियों से जो निकाला है, चोरी की है, अब उसी को वो छह हजार रुपये बनाकर सालभर में वापस करना चाहती है. बीजेपी ने दाम बढ़ाकर व वजन घटाकर दोहरी मार दी है. अगले चुनाव में किसान बोरी की चोरी करने वाली बीजेपी का बोरिया-बिस्तर ही बांध देगी.'