.

किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2021, 04:04:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है. तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में किसानों के सामने चुनौतियां बढ़ने लगी हैं. पहले सर्दियों की ठिठुरती रात तो अब दोपहर में होने वाली गर्मी की तपिश से, किसानों के सामने जब ये समस्या सामने आने लगी तो किसानों ने अपने मंच के आगे छांव की व्यवस्था कर ली है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए टेंट तैयार होने लग गए है. इससे साफ है कि किसान किसी भी स्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
12:31 (IST)

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है.

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
12:17 (IST)

दीप सिद्धू ने कोर्ट से 'सुरक्षा' की मांग वाली याचिका वापस ली

किसानों की रैली के दौरान गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता-गायक दीप सिद्धू ने एक अलग सेल में शिफ्ट किए जाने के बाद जेल परिसर में सुरक्षा की मांग वाली याचिका वापस ले ली है.

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
11:11 (IST)

लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की अर्जी पर 12 बजे सुनवाई होगी. मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब दाखिल मांगा था.

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
11:10 (IST)

राकेश टिकैत आज श्रीगंगानगर में करेंगे महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. 

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
08:11 (IST)

कोई सरकार किसान विरोधी कानून बनाने की हिमाकत कर ही नहीं सकती : तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला कानून बनाने की हिमाकत नहीं कर सकती. उन्होंने मोदी सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरुद्ध दिल्ली की सीमाओं पर चले रहे आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को कानूनी बंदिशों से आजादी दी है तो इसमें गलत क्या है?

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
08:10 (IST)

कांग्रेस आज कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेगी

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास का घेराव करेगी. 

किसान आंदोलन से जुड़ी हर बड़ी अपटेड्स यहां पढ़िए
08:08 (IST)

रामलला से किसान नेता नरेश टिकैत की गुहार

अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई जमीन बचाने की है और सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही तो रामलला से गुहार लगाने आए हैं.