.

सुशांत सिंह के घर से सीबीआई की टीम बाहर निकलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Aug 2020, 12:10:18 PM (IST)

मुंबई:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है. आज सीबीआई बांद्रा के उस चाबी बनाने वाले को भी बुला सकती है, जिसने सुशांत के कमरे को खोला था. जबकि सीबीआई ने सहयोग सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ शुरू कर दी. यह पूछताछ डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हो रही है, जहां पर सीबीआई की टीम रुकी हुई है. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के कुक रह चुके अशोक से भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. 

19:07 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत के घर से सीबीआई की टीम बाहर निकलते ही सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची. चार सदस्य की यह टीम अब बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर उन पुलिस अफसरों से पूछताछ कर रही है जो 14 जून को सुशांत के घर सबसे पहले पहुंचे थे. तकरीबन आधे घंटे से सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने में मौजूद है.

19:06 (IST)

सीबीआई की टीम ने आज सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट के मालिक से भी पूछताछ की. सुशांत संजय लालवानी के फ्लैट में रहते थे.

18:25 (IST)

सुशांत के घर से सीबीआई की एक टीम निकली.

दूसरी टीम्स अब भी सुशांत के घर मे मौजूद.

Cbi की फोरेंसिक टीम सुशांत के घर से निकली

दीपेश, नीरज और सिद्धार्थ को लेकर निकली सीबीआई की टीम.

सुशांत सिंह के घर से निकल कर cbi की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुची.

18:24 (IST)

सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए आज सबसे पहले सिद्धार्थ की पीठानी पहुंचे थे.

उसके बाद करीब 10 बजकर 5 मिनट पर नीरज (कुक) को लाया गया.

दीपेश सावंत को करीब 12 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस लाया गया.

नीरज और सिद्धार्थ से 5 घंटों की पूछ ताछ और दीपेश से करीब ढाई घंटों तक पूछ ताछ के बाद सीबीआई इनको अपने साथ सुशांत सिंह के घर पर लेकर पहुँची.

16:16 (IST)

सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए आज सबसे पहले सिद्धार्थ की पीठानी पहुंचे थे. उसके बाद करीब 10 बजकर 5 मिनट पर नीरज (कुक) को लाया गया. दीपेश सावंत को करीब 12 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस लाया गया. नीरज और सिद्धार्थ से 5 घंटों की पूछ ताछ और दीपेश से करीब ढाई घंटों तक पूछ ताछ के बाद सीबीआई इनको अपने साथ सुशांत सिंह के घर पर लेकर पहुंची.

14:57 (IST)

सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर एक बार फिर से पूरी घटना को रीक्रिएट करने के लिए पहुंची हुई है. लेकिन इस बार सीबीआई के साथ वो तीन लोग भी हैं जो दावा करते हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को फंदे से लटका देखा था

14:42 (IST)

CBI टीम एक बार फिर सुशांत के घर पहुंची. सीबीआई टीम के साथ दीपेश,सिद्धार्थ और नीरज भी हैं.

14:29 (IST)

सीबीआई की 4 टीम एक साथ डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकल रही है. पहली बार चारों टीम एक साथ निकल रही है

13:10 (IST)

पटना में सुशांत सिंह के आवास के समीप हनुमान मंदिर में सुशांत की मौत मामले में न्याय को लेकर वृहद हवन पूजन किया गया है.

12:52 (IST)

CBI की एक टीम हिंदुजा अस्पताल पहुंची है. साइकेट्रिस्ट से भी पूछताछ हो सकती है. 

12:27 (IST)

सुशांत सिंह केस में एक स्थानीय नागरिक रविंदर चौधरी ने कहा, 'सुशांत के घर के सामने समुद्र है. इस इलाके में कई स्टार्स और वीआईपी रहते हैं, जो समुद्र के किनारे टहलते आते हैं, जिनको स्थानीय लोग स्पॉट करते हैं. सुशांत भी यहां जॉगिंग करने आते थे, लेकिन मौत से कुछ दिन पहले सुशांत ने जॉगिंग पर आना छोर दिया था.'

10:56 (IST)

नीरज, सुद्धार्थ और दीपेश को आमने-सामने बैठकर आज फिर पूछताछ हो सकती है. क्राइम सीन को कल सीबीआई SIT ने रिक्रिएट किया था, इसका विश्लेषण किया जाएगा.

10:35 (IST)

आज सीबीआई बांद्रा के उस चाबी बनाने वाले को भी बुला सकती है, जिसने सुशांत के कमरे को खोला था. 

10:35 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है. 

10:35 (IST)

सीबीआई ने अभी-अभी पूछताछ के लिए नीरज को बुलाया है. नीरज को आज तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है.