.

अच्‍छा-खासा युवक गे (Gay) बन गया, एप्‍पल (Apple) से मांगा लाखों रुपयों का मुआवजा

युवक का कहना है कि उसकी जिंदगी बुरी तरह से बदल गई है और शायद ही वह अब नॉर्मल हो पाए. युवक का आरोप है कि एप्‍पल के चलते मेरी ज़िंदगी बदल गई है और मैं इससे मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं.

04 Oct 2019, 12:28:34 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

रूस में एक युवक ने एप्‍पल (Apple) पर आरोप लगाया है कि उसके एक एप की वजह से वह समलैंगिक (Gay) हो गया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, युवक ने मॉस्को की एक अदालत में मुकदमा दायर करते हुए दस लाख रूबल (लगभग 15 हज़ार डॉलर या तकरीबन 11 लाख रुपये) मुआवज़े की मांग की है. युवक का आरोप है कि उसने एप्‍पल के स्मार्टफोन एप से बिटक्वॉइन (Bitcoin) मंगाया था, लेकिन उसे गेक्वॉइन (GayCoin) डिलीवर हो गया. युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि गेकॉइन पर एक नोट लिखा था, 'ट्राई करने से पहले जज न करें.' यह पढ़ने के बाद युवक ने सोचा कि बिना ट्राई किए किसी को कैसे जज किया जा सकता है. फिर युवक ने समलैंगिक संबंधों को ट्राई किया. अब उसके पास एक ब्‍वायफ्रेंड है, लेकिन युवक इस बात से परेशान है कि कैसे वह अपने मां-बाप को इस बारे में बताएगा.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, संजय निरूपम बोले- चुनाव प्रचार से दूर रहूंगा, ऐसे ही रहा तो पार्टी छोड़ दूंगा

युवक का कहना है कि उसकी जिंदगी बुरी तरह से बदल गई है और शायद ही वह अब नॉर्मल हो पाए. युवक का आरोप है कि एप्‍पल के चलते मेरी ज़िंदगी बदल गई है और मैं इससे मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं.

यह भी पढ़ें : Alert : दिल्‍ली के बाद अब यहां से आई जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों के घुसने की खबर

हालांकि, रूस में एप्‍पल के प्रतिनिधि ने कोई रिएक्‍शन नहीं दिया है. युवक के वकील का कहना है कि अपने सभी प्रोग्राम के लिए कंपनी ज़िम्मेदार होती है भले ही उसमें तीसरी पार्टी शामिल हो. बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को दायर मुकदमे की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी.