.

दमदार बैटरी के साथ Vivo Y90 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना 'वाई 90' (Vivo Y90) बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया. भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है.

IANS
| Edited By :
27 Jul 2019, 07:09:44 AM (IST)

नई दिल्ली:

चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना 'वाई 90' (Vivo Y90) बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया. भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है. डिवाइस सभी पार्टनर स्टोर और मुख्य ई-कॉमर्स साइट पर 27 जुलाई से ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. वीवो इंडिया के डारेक्टर ब्रैंड स्ट्रैटिजी निपुन मार्या ने एक बयान में कहा, 'वाई 90 हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को बढ़ाता है, जो कम बजट में अधिक बैटरी और बड़े डिस्प्ले की तलाश में हैं.'

ये भी पढ़ें: Vivo Z1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, क्या है खासियत, जानें यहां

स्मार्टफोन में 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है और 8 एमपी का बैक कैमरा है. वाई 90 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.यह स्मार्टफोन Android 8.1 पर बेस्ड Funtouch OS 4.5 पर चलता है. इस स्मार्टफोन का वजन 163.5 ग्राम है. इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है.

वाई 90 स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में 27 जुलाई 2019 से सभी ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में मिलेगा.