.

Fact Check: TTE ने कंफर्म टिकट होने के बावजूद मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से उतारा

जांच में सामने आया कि मजदूरों के पास बेशक कंफर्म टिकट थी लेकिन वे देर से आने की वजह से ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jan 2021, 01:07:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिंदी मीडिया में इस खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें कहा जा रहा था कि राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो मजदूरों को कंफर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन से उतार दिया गया. खबर में कहा गया था कि टीटीई ने मजदूरों के साथ दुर्वव्यहार किया और टिकट होने के बावजूद उन्हें बेइज्जत कर ट्रेन से उतार दिया. वायरल खबर के मुताबिक टीटीई ने मजदूरों से कहा, ''तुम्हारी औकात नहीं है, इसमें बड़े लोग चलते हैं.''

ये भी पढ़ें- Fact Check : क्या फार्मासिस्ट भी अब खोल सकेंगे अपना क्लीनिक, जानें सच

राजधानी एक्सप्रेस में मजदूरों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की खबर ने रेलवे प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था कि आखिर ट्रेन में वैलिड टिकट के साथ यात्रा कर रहे मजदूरों के साथ टीटीई ने ऐसा बुरा बर्ताव क्यों किया? मामले ने तूल पकड़ा तो सच्चाई भी सामने आ गई और सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

ये भी पढ़ें- Fact Check : LPG सिलेंडर की अब हर सप्ताह बदल जाएगी कीमत? जानें सच

जांच में सामने आया कि मजदूरों के पास बेशक कंफर्म टिकट थी लेकिन वे ट्रेन में देर से आने की वजह से चढ़ ही नहीं पाए थे. PIB Fact Check ने मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''ट्रेन से मजदूरों को बेइज्जत करके उतारने के ये दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यात्रियों के देरी से आने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई थी.''