.

बायकॉट 'मिर्जापुर 2' के पीछे है ये वजह, 'मुन्ना भैया' बोले- बाहर मत बोलना...

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के ट्रेलर को तो दर्शकों का काफी प्यार मिला मगर इसी दौरान इस सीरीज के लीड किरदारों में से एक अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) के कुछ पुराने ट्वीट वायरल होने लगे जिसके बाद मिर्जापुर को लोग बायकॉट करने की मांग करने लगे

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Oct 2020, 01:14:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने के लिए #BoycottMirzapur ट्रेंड  हो रहा है. वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के ट्रेलर को तो दर्शकों का काफी प्यार मिला मगर इसी दौरान इस सीरीज के लीड किरदारों में से एक अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) के कुछ पुराने ट्वीट वायरल होने लगे जिसके बाद मिर्जापुर को लोग बायकॉट करने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें: दो चैनलों के खिलाफ अजय,अक्षय समेत ये प्रोडक्शन हाउस पहुंचे कोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) में 'गुड्डू पंडिंत' का किरदार निभाने वाले अली फजल (Ali Fazal) ने सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे के खिलाफ अपनी खूब आवाज बुलंद की थी.  यही पुराने ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहे हैं जिसके चलते लोग इस सीरीज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम करने के लिए किशोर कुमार से ऐसे मिली थी हिम्मत

वहीं इस सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येंदु ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे इसकी ज्यादा फिक्र नहीं है. उन्हें नहीं पता कि वे खुद कितनी बड़ी मुसीबत में हैं क्योंकि 'मिर्जापुर' के चाहनेवाले कई हैं. इन्हें  अपनी ये बेवकूफाना हरकतें बंद करनी चाहिए. ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करना बेवकूफी है. हम सभी जानते हैं कि लोगों को मिजार्पुर कितना पसंद है. पैसे देकर कराए जा रहे ये ट्रेंड्स बेबुनियाद हैं. मुझे इनके लिए दुख हो रहा है. इसके साथ  ही उन्होंने आगे कहा, 'बाहर निकल के मत बोल देना लोगों के सामने, बहुत पड़ेगी तुमको.'

(इनपुट- आईएएनएनस से)