.

'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में नजर आएंगे कबीर बेदी

'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' (Kiska Hoga Thinkistan Season 2) की कहानी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में ड्रामा, पॉलिटिक्स और पारस्परिक प्रतिस्पर्धा के बारे में है

29 Aug 2019, 03:44:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

कबीर बेदी (Kabir Bedi) जल्दी ही 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' (Kiska Hoga Thinkistan Season 2) में नजर आएंगे. इसमें वह एमटीएमसी नामक एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के मालिक होंगे जिसका नाम दानिश है. कबीर ने कहा, 'मैं पहले मुंबई एक फिल्मकार बनने के लिए आया था और मैंने पांच सालों तक विज्ञापनों में काम किया. इस वेब सीरीज की कहानी उन दिनों की कई यादों को वापस लेकर आई है.'

यह भी पढ़ें- The Zoya Factor Trailer: सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

कबीर (Kabir Bedi) ने आगे कहा, 'मैं एक एड एजेंसी के मालिक का किरदार निभा रहा हूं जिसका क्राइसिस (संकट) से निपटने का तरीका दमदार है. मेरे लिए डिजिटल स्पेस में यह एक बेहतरीन गेस्ट अपीरियेंस है.'एमएक्स प्लेयर के 'थिंकिस्तान' के पहले सीजन में एडवरटाइजिंग की दुनिया के बारे में थोड़ा-बहुत बताया गया था. 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' (Kiska Hoga Thinkistan Season 2) की कहानी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में ड्रामा, पॉलिटिक्स और पारस्परिक प्रतिस्पर्धा के बारे में है.

यह भी पढ़ें- 'नामकरण' की नलिनी नेगी पर हुआ जानलेवा हमला, FIR दर्ज

इस 12 एपिसोडिक सीरीज के निर्देशक एन.पद्मकुमार हैं. इसमें नवीन कस्तूरिया, श्रवण रेड्डी, मंदिरा बेदी, वासुकी संकावल्ली और सत्यदीप मिश्रा सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.