The Zoya Factor Trailer: सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Zoya Factor Trailer: सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म 'द जोया फैक्टर' (फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

The Zoya Factor Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. आज फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर जोया (सोनम कपूर) से शुरू होता है. जिसको उसके पिता 1983 में जीते वर्ल्ड कप का लकी चार्म मानते हैं क्योंकि जोया उसी दिन पैदा हुई थी.

Advertisment

कहानी जोया की है, जिसे 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया का लकी फैक्टर समझा जाता है. 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ दलकीर सलमान (Dulquer Salmaan) दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर तो काफी मजेदार है, देखना होगा इस बार सोनम कपूर की ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है.

यह भी पढ़ें- 'नामकरण' की नलिनी नेगी पर हुआ जानलेवा हमला, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा पर भारी पड़ा उन्हीं का मजाक, कहा- 6 महीने से कर रहा हूं...

फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी. वैसे कुछ टाइम पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोनम अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने फिल्म 'आयशा' के नौ साल पूरे हो जाने के मौके पर कहा था कि इसमें काम करना उनके लिए एक क्रेजी एडवेंचर के समान था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dulquer Salmaan Sonam Kapoor The Zoya Factor Trailer The Zoya Factor
      
Advertisment