.

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने रखी प्रेयर मीट, फैंस भी हो सकते हैं कनेक्ट

आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) और बहनों ने एक्टर के लिए स्पेशल प्रेयर मीट रखी है जो शाम को 5 बजे की जाएगी

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Sep 2021, 01:41:18 PM (IST)

highlights

  • सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने रखी प्रेयर मीट
  • सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन हो गया है
  • सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं

 

नई दिल्ली:

मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार 2 सितम्बर को 40 साल की उम्र में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई अपने चहते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को श्रद्धांजलि दे रहा है. आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) और बहनों ने एक्टर के लिए स्पेशल प्रेयर मीट रखी है जो शाम को 5 बजे की जाएगी. इस मीट में कोई भी शामिल हो सकता है.

इस बात की जानकारी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के दोस्त रहे एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने अपने पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया है जिसके जरिए फैंस प्रेयर मीट का हिस्सा बन सकते हैं. करणवीर ने पोस्ट में लिखा, 'आइए हम सब साथ आते हैं हमारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेयर मीट के लिए जिसे उनकी मां रीतू आंटी और बहनें नीतू और प्रीति ने ऑर्गेनाइज किया है. दूसरी साइड मिलते हैं दोस्त.'

यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता खुद को ऐसे रखती हैं फिट, देखें वर्कआउट Video

बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके सिद्धार्थ के लिए रविवार को बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने ट्रिब्यूट देते हुए उनकी जर्नी को स्क्रीन पर दिखाया. करण जौहर (Karan Johar) भी इस दौरान इमोशनल हो गए थे. करण जौहर (Karan Johar) ने कहा था, 'सिद्धार्थ शुक्ला ऐसा चेहरा था, ऐसा नाम था जो हम सबकी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण था. वह बिग बॉस परिवार के फेवरेट मेंबर थे. सिद्धार्थ ना सिर्फ मेरे बल्कि कई अनगिनत लोगों के दोस्त थे. इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हम सबको छोड़कर चले गए. '

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला एक्टर, मॉडल और होस्ट थे. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से की थी. सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 में लोगों का दिल जीता और विनर ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के 'बालिका वधु', 'दिल से दिल तक' और 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3' जैसे शोज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी.