.

मुनमुन दत्ता ने 'नट्टू काका' के साथ शेयर की आखिरी Photo, लिखा इमोशनल पोस्ट

घनश्याम नायक बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2021, 12:01:49 PM (IST)

highlights

  • मुनमुन दत्ता ने 'नट्टू काका' को दी श्रद्धांजलि
  • घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे थे
  • घनश्याम नायक के निधन पर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है

नई दिल्ली:

सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभा रहे अभिनेता घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. घनश्याम नायक बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहे हैं. इस शो में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी नट्टू काका को श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें: किसी सुपरस्टार से कम नहीं आर्यन खान की निजी जिंदगी, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के साथ की अपनी आखिरी तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है. मुनमुन ने लिखा, 'पहली तस्वीर तब की है, जब मैं उनसे आखिरी बार मिली थी. विषम परिस्थितियों में उनकी लड़ाई की भावना और प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद हैं. उन्होंने कीमो से उबरने के बाद अपना उच्चारण बिल्कुल सही और स्पष्ट है, ये दिखाने के लिए हमें संस्कृत के 2 श्लोक सुनाए थे और हमने सेट पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. हमारे सेट, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी बातें होती थीं. यह उनका दूसरा 'घर' था. वह मुझे प्यार से 'डिकरी' कहकर बुलाते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे. उन्होंने हम सभी के साथ इतनी खुशी शेयर की. मुझे याद है कि वह अपने बचपन के संघर्ष की कहानियों को शेयर करते थे. वो जीवन भर एक प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं. मैं उन्हें बिल्कुल वास्तविक और बोलते समय बेहद क्यूट लगने वाले व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी.'

यह भी पढ़ें: राकेश बापट को सता रही है शमिता की याद, शेयर किया रोमांटिक Video

बता दें कि 67 साल‌ के घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे और कुछ समय पहले उनका ऑपरेशन भी हुआ था. साल 2008 में ऑन एयर हुआ ये शो आज भी टीआरपी के मामले में कई शोज को पीछे छोड़ देता है. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) ने तारक मेहता के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें ‘बरसात’, ‘माफिया’, ‘बेटा’, ‘तिरंगा’, ‘आंखें’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.