राकेश बापट को सता रही है शमिता की याद, शेयर किया रोमांटिक Video

राकेश (Raqesh Bapat) और शमिता (Shamita Shetty) शो की ट्रॉफी भले ही अपने घर ना ले जा पाए हों, मगर दोनों की स्पेशल दोस्ती शो के बाद भी दिखाई दे रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
RAQESH SHAMITA

राकेश बापट और शमिता शेट्टी वीडियो( Photo Credit : फोटो- @raqeshbapat Instagram)

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और फेमस एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) इन दिनों शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ अपनी नई-नई दोस्ती के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई, जिस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था. राकेश और शमिता शो की ट्रॉफी भले ही अपने घर ना ले जा पाए हों, मगर दोनों की स्पेशल दोस्ती शो के बाद भी दिखाई दे रही है. अब ये दोस्ती है या प्यार ये इस बात का खुलासा तो ये कपल ही कर सकता है मगर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि इनके बीच कुछ तो खास है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जय भानुशाली के बिना बेटी तारा का हुआ बुरा हाल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

हाल ही में राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने शमिता के साथ एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अब बिग बॉस 15 में एंट्री की है. इस पर राकेश बापट ने एक प्यारा-सा वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस सफर में वो उनका पूरा साथ देंगे. राकेश बापट ने शमिता शेट्टी संग वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'ये देखकर अजीब लगता है कि आप मेरे बगल में नहीं हो, बल्कि स्क्रीन पर हो, लेकिन मुझे पता है कि आप शानदार काम करने जा रही हैं... आप चमकेंगी और आप हम भी को गौरवान्वित करेंगी. इस यात्रा में आपका समर्थन करने के लिए मैं आपके साथ हूं. आप प्रेरक हैं, आप मजबूत हैं.. आप अद्वितीय हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

राकेश और शमिता के इस प्यारे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए दोनों की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दोनों शेरशाह फिल्म के सुपरहिट गाने रांझा पर रोमांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में राकेश व्हाइट कुर्ता पायजामा में और शमिता पिंक सूट में नजरा आ रही हैं. राकेश के वीडियो पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कमेंट करके लिखा, 'Awww.' बता दें कि राकेश बापट टीवी जगत के फेमस एक्टर है. इसके साथ ही राकेश कई फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • राकेश बापट ने शेयर किया शमिता के साथ वीडियो
  • वीडियो में दोनों रोमांटिक नजर आ रहे हैं
  • फैंस को शमिता और राकेश की जोड़ी काफी पसंद है
Shilpa Shetty Shamita Shetty Raqesh Bapat Shamita Shetty
      
Advertisment