.

एकता कपूर ने लॉन्च किया नए युग का फिल्म बैनर 'कल्ट मूवीज'

एकता कपूर (Ekta Kapoor) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), जो पहले संयुक्त रूप से 'उड़ता पंजाब' और 'लुटेरा' का निर्माण कर चुके हैं

IANS
| Edited By :
13 Feb 2021, 05:18:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

कंटेंट क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में अपने नए बैनर- कल्ट मूवीज के तहत एक नए प्रोजेक्ट 'दोबारा' (Dobaaraa) की घोषणा की है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), जो पहले संयुक्त रूप से 'उड़ता पंजाब' और 'लुटेरा' का निर्माण कर चुके हैं, वे अब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत 'दोबारा' के लिए फिर से एक साथ आ गए हैं. 'दोबारा' कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित होगी, जो एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एक नया डिवीजन है, साथ ही सुनीर खेतरपाल की एथेना और गौरव बोस की द वर्मिलियन वल्र्ड प्रोडक्शन द्वारा निर्मित होगी.

यह भी पढ़ें: 33 लाख की कीमत के ड्रग्स के साथ दो पैडलर्स गिरफ्तार

कल्ट मूवीज के साथ एकता कपूर (Ekta Kapoor) 'ऑल्ट एंटरटेनमेंट' के तहत अपने पहले सफल और क्लटर ब्रेकिंग ब्रांड व कंटेंट की विरासत को आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं. ऑल्ट जो 'लव सेक्स' और 'धोखा', 'द डर्टी पिक्चर', 'शोर इन द सिटी' जैसी फिल्मों के साथ नए जमाने के सिनेमा के ध्वजवाहक थे, आखिरकार पिछले कुछ वर्षों में एक सफल डिजिटल ब्रांड बन गया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: एजाज खान की प्रॉक्सी बनीं देवोलीना हुईं एविक्ट!

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, '2010 में, हमने ऑल्ट एंटरटेनमेंट, एक नए-युग का पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट ब्रांड लॉन्च किया था, जिसके जरिये रिवेटिंग, प्रयोगात्मक और सम्मोहक कहानियां पेश करने का वादा किया गया था. भारतीय सिनेमा की पहली पूर्ण विकसित प्रायोगिक फिल्म थी, जिसने स्टोरी टेलिंग की सभी रूढ़िवादी सोच और पैटर्न्‍स को तोड़ दिया था. एलएसडी ने केवल सीमा को पार किया, बल्कि उसे तोड़ दिया! इसके बाद 'शोर इन द सिटी' जैसी फिल्में बनीं, जो दुनियाभर के शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय समारोहों की पसंदीदा बन गई.'

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कहा, 'हम अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'दोबारा या 2:12' में तापसी पन्नू के अभिनय के साथ अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं. हम ऑल्ट मैजिक 'दोबारा' बनाने के लिए तत्पर हैं.' बता दें कि एकता कपूर ओपरा विन्फ्रे, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनाडरे डि कैप्रियो, बियॉन्से और टिम कुक जैसे लोगों के साथ 'वैराइटी 500' के चौथे वार्षिक संस्करण में शामिल हो चुकी हैं. पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोप ओपेरा से लेकर रियलिटी शो और फिल्मों तक हर क्षेत्र में बेहतरी से काम किया है