.

इस फेमस सुपरमॉडल को टैक्स चोरी के मामले में मिली 9 महीने की सजा

जिप्पी ने जून में उस याचिका पर बहस की थी जिसके तहत उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर जुर्माना देना था और वह टैक्स देना था, जिसकी उन्होंने चोरी की थी

IANS
| Edited By :
14 Sep 2020, 11:04:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

सुपरमॉडल बार रेफेली (Bar Refaeli) को टैक्स चोरी करने के मामले में एक इजरायली अदालत ने 9 महीने तक सामुदायिक सेवा करने की सजा सुनाई है. वहीं बार रेफेली (Bar Refaeli)की मां और एजेंट जिपी रेफेली को 16 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. बार रेफेली (35) और उसकी मां को जुलाई में 10 मिलियन डॉलर की आय पर टैक्स चोरी करने के लिए दोषी ठहराया गया था.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना अपने बर्थडे के दिन भी इस खास काम हैं बिजी

यह भी पढ़ें: कंगना मुंबई को PoK बताने वाले बयान पर कायम, शिवसेना पर फिर बोला हमला

एनवायडेलीन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बार और जिप्पी ने जून में उस याचिका पर बहस की थी जिसके तहत उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर जुर्माना देना था और वह टैक्स देना था, जिसकी उन्होंने चोरी की थी. फोटो में अदालत में मॉडल बार रेफेली (Bar Refaeli) और उसकी मां कोविड -19 महामारी के बीच मास्क पहने नजर आईं. उनके साथ बार के पिता रफी और उनके वकील भी थे.