.

कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद हुआ Disneyland

कैलिफोर्निया एडवेंचर को भी महीने के अंत तक बंद रखा गया, साथ ही फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के डिज्नी वर्ल्ड को लेकर भी ऐसा ही उपाय किया गया है

IANS
| Edited By :
30 Mar 2020, 01:11:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोनो वायरस (Corona Virus) महामारी के बीच डिज्नीलैंड (Disneyland) अनिश्चित काल तक बंद रहेगा. इसकी पुष्टि पार्क के अधिकारियों ने की है. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अनाहिम में स्थित डिज्नीलैंड को लेकर घोषणा की गई थी. वहीं इसके पड़ोस में स्थित कैलिफोर्निया एडवेंचर को भी महीने के अंत तक बंद रखा गया, साथ ही फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के डिज्नी वर्ल्ड को लेकर भी ऐसा ही उपाय किया गया है.

यह भी पढ़ें: इन मोबाइल एप पर देखें साल 2020 में रिलीज हुईं ये Top Movies

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'डिज्नी पार्क के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा, हालांकि कोविड-19 के प्रभावों के संबंध में अभी भी बहुत अनिश्चितता है, हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ भलाई, द वॉल्ट डिजनी कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता बनी हुई है.'

बयान में आगे कहा गया है, 'इस महामारी के परिणामस्वरूप और स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देश के अनुरूप, डिजनीलैंड रिजॉर्ट और वॉल्ट डिजनी वल्र्ड रिजॉर्ट अगले नोटिस तक बंद रहेंगे.' इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने की भी बात कही.