.

अगले 5 महीनों तक चल नहीं पाएंगी यशिका आनंद, एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस ने शेयर की हेल्थ अपडेट

इस हादसे के बाद से यशिका आनंद के लाखों फैंस भी काफी दुखी थे. सोशल मीडिया पर यशिका की हेल्थ को लेकर प्रार्थनाएं की जा रही थीं

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Aug 2021, 01:57:55 PM (IST)

highlights

  • यशिका आनंद ने शेयर की हेल्थ अपडेट
  • यशिका का बीते दिनों हुआ का एक्सीडेंट
  • यशिका के लाखों फॉलोअर्स हैं

नई दिल्ली:

फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस यशिका आनंद (Yashika Anand) हाल ही में एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हुई थीं. इस हादसे में यशिका आनंद (Yashika Anand) की एक दोस्त की मौक पर ही मौत हो गई, वहीं एक्ट्रेस को गंभीर चोटें आई थीं. इस हादसे के बाद से यशिका आनंद के लाखों फैंस भी काफी दुखी थे. सोशल मीडिया पर यशिका की हेल्थ को लेकर प्रार्थनाएं की जा रही थीं. इसी बीच अब यशिका आनंद (Yashika Anand) ने एक्सीडेंट के बाद अपना हेल्थ अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यशिका आनंद (Yashika Anand) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी पेल्विक बोन में कई सारे फ्रेक्चर हैं. मैं कई महीने तक पलंग से उठ तक नहीं पाउंगी. यहां तक कि मैं लेफ्ट राइट हिल तक नहीं पा रही हूं. ये मेरा दूसरा जन्म है. भगवान ने मुझे सजा दी है.' उनके इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आभास कुमार से बने किशोर कुमार, फिर मधुबाला से शादी के लिए कबूला इस्लाम

वहीं इस पोस्ट से पहले यशिका आनंद (Yashika Anand) ने एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं वास्तव में व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं अभी क्या कर रही हूं. मैं हमेशा जीवित रहने के लिए दोषी महसूस करूंगी. मुझे नहीं पता कि मुझे उस दुखद दुर्घटना से बचाने के लिए भगवान को धन्यवाद देना चाहिए या मेरे सबसे अच्छे दोस्त को मुझसे दूर करने के लिए अपने पूरे जीवन में भगवान को दोष देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, Photos हुईं वायरल

बता दें कि यशिका आनंद तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. यशिका के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यशिका को 2016 में फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru से बड़ा ब्रेक मिला था. इसके बाद यशिका आनंद (Yashika Anand) 2018 में बिग बॉस तमिल के सीजन 2 में नजर आईं थी जहां उन्हें एक अलग ही पहचान हासिल हुई. यशिका साल 2018 में मीटू कैंपेन को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.