.

VIDEO: वाजिद खान ने हॉस्पिटल में भाई साजिद के लिए गाया था सलमान खान का यह गाना

सोशल मीडिया पर वाजिद खान (Wajid Khan) के अंतिम दर्शन की तस्वीरों और वीडियो के साथ-साथ एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे की भाइयों के बीच प्यार हो तो ऐसा

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jun 2020, 06:39:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी आज वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन से टूट गई. वाजिद खान (Wajid Khan) की 42 वर्ष की आयु में हुई मौत से सभी दुखी हैं लेकिन हम उनके परिवार और साजिद खान (Sajid Khan) के दुख की कल्पना भी नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर वाजिद खान (Wajid Khan) के अंतिम दर्शन की तस्वीरों और वीडियो के साथ-साथ एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे की भाइयों के बीच प्यार हो तो ऐसा.

यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख-जेनेलिया के घर आज ही पैदा हुआ था 'सुपर हीरो', शेयर की तस्वीरें और Video

वाजिद खान (Wajid Khan) के वायरल हो रहे इस वीडियो में वो अपने भाई साजिद खान के लिए बड़ी ही मुस्कुराहट के साथ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' का गाना गाते नजर आ रहे हैं. वाजिद खान (Wajid Khan) का यह वीडियो हॉस्पिटल का है जिसे विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वाजिद खान इस वीडियो में चेहरे पर मुस्कान लिए बोलते हैं, 'साजिद भाई के लिए तो एक ही गाना गाउंगा मैं. मन बलवान लागे चट्टान रहे मैदान में आगे हुड हुड दबंग...' वीडियो पोस्ट करते हुए विरल ने लिखा कि यह वीडियो अभी क नहीं बल्कि पुराना है.

यह भी पढ़ें: Video: एकता कपूर पर सेना के अपमान का आरोप, हिंदुस्तानी भाऊ ने की शिकायत

वाजिद खान (Wajid Khan) के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि दोनों भाइयो साजिद और वाजिद खान के बीच काफी प्यार था. इस फेमस जोड़ी ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था. इसके बाद साल 1999 में,साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) ने सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया, जिसमें "दीवाना तेरा", 'अब मुझे रात दिन' और 'इस कदर प्यार है' जैसे एक से बढ़कर एक गाने थे जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. वाजिद खान के बचपन के दोस्त रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर भी लिखा, 'बचपन के दोस्त की खबर सुनकर मैं दुखी हूं. वाजिद ने कोविड-19 (Covid-19) के आगे घुटने टेक दिए. मैं सदमे में हूं. वाजिद मेरे भाई तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हग्स भेज रहा हूं. ये बहुत दुखद है.'