.

'बाहुबली 2' रिलीज के 50 दिन बाद भी मचा रही धमाल, कमाये इतने करोड़ रूपये

भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' को शुक्रवार को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jun 2017, 11:31:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' को शुक्रवार को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली अब भी देश के 1,000 से अधिक सिनेमाघरों में चल रही है। 28 अप्रैल को देश के 8500 स्‍क्रीन्‍स में रिलीज हुई राजामौली की  फिल्‍म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

निर्माताओं ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म देशभर में अपने 50 दिनों में 1,050 सिनेमाघरों में चल रही है।

ट्रेड एनलिस्‍ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि बाहुबली सबसे ज्‍यादा तेलंगाना में चल रही है। यह फिल्‍म 282 स्‍क्रीन्‍स पर चल रही है। इसके अलावा कर्नाटक (54), तमिलानाडु (120), राजस्थान (29), मुंबई (179), दिल्‍ली,पूर्वी पंजाब (25) समेत कई राज्‍यों में चल रही है।

#50DaysForLegendaryBaahubali2 Centers - All-India State-wise Break-up and Overseas.. Another All-time Record! 👏👏 pic.twitter.com/He63s2qR0x

— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2017

और पढ़ें: 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' का दमदार टीजर हुआ आउट, बेखौफ लुक में नजर आई श्रद्धा कपूर

रिलीज के सातवें हफ्ते तक बाहुबली ने भारत में 1000 करोड़ से ज्‍यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। भारत में इसकी कुल कमाई 1,373 करोड़ है वहीं विदेश में 310 करोड़ से ज्‍यादा कमा चुकी है। एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्‍म ने दुनिया भर में अब तक कुल 1,684 करोड़ की कमाई कर ली है।

#Baahubali2 's 7 Weeks - Total WW BO: #India:

Nett : ₹ 1,066 Cr

Gross : ₹ 1,373.5 Cr

Overseas:

Gross : ₹ 310.5 Cr

Total: ₹ 1,684 Crs

— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2017

भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देने के बाद 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है। 'दंगल' के बाद अब 'बाहुबली' जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)