.

सोनू निगम अज़ान कंट्रोवर्सी: गायक ने कहा- मैं इस्लाम नहीं लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं

सोनू निगम ने सोमवार की सुबह ट्वीट किया, 'भगवान सबको आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन रोज सुबह मैं अज़ान की आवाज से ही उठता हूं।'

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2017, 05:50:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

अज़ान कंट्रोवर्सी में घिरे सिंगर सोनू निगम अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं इस्लाम और अन्य किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मैं लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं।'

इससे पहले भी उन्होंने मंगलवार को ट्वीटर पर लिखा, 'आपका स्टैंड आपका अपना आईक्यू बताता है। मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।' 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने लाउडस्पीकर को जरूरी नहीं बताते हुए सोनू निगम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया।

अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा है, 'नमाज के लिए अज़ान महत्वपूर्ण है। आज के आधुनिक जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है।' सोनू ने इसके लिए अहमद पटेल के लिए लिखा ककि वह उनका सम्मान करता हैं।

Azaan is an essential ingredient for Namaz. In today's day of modern technology, loudspeakers aren't

— Ahmed Patel (@ahmedpatel) April 18, 2017

पूरा मामला पढ़ें: सोनू निगम ने सोमवार की सुबह ट्वीट किया, 'भगवान सबको आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन रोज सुबह मैं अज़ान की आवाज से ही उठता हूं।'

God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India

— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017

उन्होंने आगे लिखा था,‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस।'

ये भी पढ़ें: सोनू निगम के समर्थन में आए कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल

सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर बहस बहस शुरू हो गई और उनकी जगह सोनू सूद को ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद सोनू सूद को आगे आकर पूरी सफाई देनी पड़ी कि वह सोनू निगम नहीं, बल्कि सोनू सूद हैं।

ये भी पढ़ें: सोनू निगम बोले, मैं मुस्लिम नहीं फिर भी अजान से उठा, क्या गुंडागर्दी है?

इसके बाद से बॉलीवुड भी दो धड़े में बंट गया। कोई सिंगर सोनू की बात को सही ठहरा रहा है, तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है।

क्या होती है अज़ान?

मस्जिद में लोगों को बुलाने के लिए अज़ान दी जाती है, अज़ान का अर्थ होता है घोषणा करना। अज़ान दिन में पांच बार नमाज से पहले होती है। लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर पहले भी कोर्ट तक मामला जा चुका है।

ये भी पढ़ें: अज़ान पर सोनू निगम ने किया ट्वीट, सोनू सूद हुए TROLL