.

Thappad के ट्रेलर पर आया स्मृति ईरानी का रिएक्शन, कहा- एक थप्पड़ भी नहीं

फिल्म में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, कुमुद मिर्जा और मानव कौल जैसे फेमस कलाकार हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Feb 2020, 02:52:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) के ट्रेलर पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का रिएक्शन आया है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया था.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'आपमें से कितनों ने सुना है,'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है'?

यह भी पढ़ें: Video: सारा अली खान को आई दिल्ली के खाने की याद, कहा- छोले-भटूरे तैयार रखो भाई...

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि कितने लोग सोचते हैं 'मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं'. कितने लोग इस बात पर भरोसा करते हैं कि 'शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता'. कितने लोग अपनी बेटियों और बहुओं से कहते हैं 'कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं'. मैं भले ही डायरेक्टर के राजनीतिक नजरिए का समर्थन नहीं करती और ना ही कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स का समर्थन नहीं करती. लेकिन ये एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं जरूर देखूंगी.'

यह भी पढ़ें: Tanhaji Box Office Collection: 'तानाजी' पर जारी है पैसों की बरसात, पांचवें वीक भी कमाई करोड़ों में

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा कि उम्मीद है कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे. एक महिला को मारना ठीक नहीं है. एक थप्पड़ भी नहीं... बस एक थप्पड़ भी नहीं.' तापसी की फिल्म के ट्रेलर की तरह ही स्मृति ईरानी का ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं तापसी पन्नू की फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात करें तो फिल्म 'थप्पड़' में घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, जिसके आधार पर तलाक और ऐसी ही कई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सीधे शब्दों में कहें तो अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में भले ही बस एक थप्पड़ है, लेकिन है तो घरेलू हिंसा ही. फिल्म में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, कुमुद मिर्जा और मानव कौल जैसे फेमस कलाकार हैं. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है.