Video: सारा अली खान को आई दिल्ली के खाने की याद, कहा- छोले-भटूरे तैयार रखो भाई...

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन की डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Video: सारा अली खान को आई दिल्ली के खाने की याद, कहा- छोले-भटूरे तैयार रखो भाई...

सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)

पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अगर इंस्टाग्राम क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) प्रमोशन में बिजी हैं और अक्सर इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisment

हाल ही में सारा ने शायराना अंदाज सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके बैकग्राउंड में स्वादिष्ट मिठाइयां नजर आ रही हैं. सारा मे तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब जोई ने देखी मिठाई, चारों ओर खुशी छाई, दिल्ली की अब उसे बहुत याद आई, छोले भठूरे तैयार रखो भाई.'

यह भी पढ़ें: Tanhaji Box Office Collection: 'तानाजी' पर जारी है पैसों की बरसात, पांचवें वीक भी कमाई करोड़ों में

दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) के प्रमोशन के लिए दिल्ली जाने वाली हैं. सारा कई बार अपने इंटरव्यू में अपने दिल्ली के खाने के प्रति प्यार को जता चुकी हैं. इससे पहले सारा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सारा का खाने के प्रति प्यार साफ-साफ नजर आ रहा था. सारा का ये वीडियो काफी मजेदार है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर गए बिना भी बनीं क्वीन, देखें सितारों के ऑस्कर लुक्स

View this post on Instagram

Sara ka Sara Khana Sara ka 🍔🍟🍕🥪🍫🍭🍨🍿🧁 #LoveAajKal ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इंस्टाग्राम पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) के नए-नए रूप देखने को मिलते हैं कभी सारा एंकरिंग, शायरी तो कभी बोल्ड तस्वीरों से फैंस को खुश करती रहती हैं. सारा के वीडियो हों या तस्वीरें सभी को लाखों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं. इंस्टाग्राम पर सारा के 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन की डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा सारा अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) के सीक्वल में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Sara in delhi Love Aaj Kal
      
Advertisment