.

गायक मीका सिंह ने पाबंदी के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

मीका पाकिस्तान में गाना गाने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं

19 Aug 2019, 02:00:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

गायक मीका सिंह ने रविवार को कहा कि उन पर पाबंदियां लगाने के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लायीज (एफडब्ल्यूआईसीई) के फैसले के बावजूद वह भारत के लिए बेहतर काम करते रहेंगे. मीका पाकिस्तान में गाना गाने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. एफडब्ल्यूआईसीई फिल्म निर्माण के सभी 24 कौशलों का मातृ-निकाय है. संगठन ने बुधवार को एक बयान जारी किया था. जिसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बिगड़े रिश्ते व तनाव के बीच कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की बेटी की शादी में मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह के गाना गाने से उसे गहरा आघात लगा है.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी महिला ने इमरान खान को दिखाया आईना, कहा- भारत से लड़ने की औकात नहीं

एफडब्ल्यूआईसीई ने मीका के पाश्र्वगायन करने, सार्वजनिक तौर पर प्रस्तुति देने और देश में अभिनय करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. संभावना है कि चर्चित गायक मंगलवार को एफडब्ल्यूआईसीई के पदाधिकारियों से मिलेंगे. फेडरेशन इसके बाद अपने फैसले पर अंतिम फैसला लेगा.