.

तीन तलाक: अनुपम खेर सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने इस ऐतिहासिक फैसले का किया स्वागत

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया। महिलाओं को सशक्त करने के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Aug 2017, 11:02:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया। महिलाओं को सशक्त करने के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आम से लेकर खास लोगों ने सराहा और साथ ही में इसका स्वागत किया। इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। ट्विटर पर शबाना आजमी, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर जैसे बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखने वाले अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मुहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया।

उन्होंने एक और मजेदार ट्वीट किया कुछ फ़ैसले ना तो लिबटारडस के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। ट्रिपल तलाक का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है। बस।

कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍🙏

— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 22, 2017

शबाना आजमी ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ही बार में तीन तलाक पर रोक के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है।

शबाना ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं। यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ा है।'

I welcome the Supreme Court judgement on instant Triple Talaq. Its a victory 4 brave Muslim women who hve waged battle against it for years

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 22, 2017

मधुर भंडारकर ने भी इस कदम की सराहना की। मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, 'सर्वोच्च न्यायलय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है। यह मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा।'

Welcome judgement by #SupremeCourt 2 declare #TripleTalaq as unconstitutional This will start a new chapter in empowerment of #MuslimWomen 🙏

— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 22, 2017

गौतम ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे भारत पर गर्व है! एक निर्णय जो बहुत जरूरी था! यह कदम समानता की ओर ले जाएगा!'

A verdict that I am proud of India! A verdict which was much needed! Ending #TripleTalaq shall lead towards equality! #SupremeCourt 👏

— Gautam Rode (@gautam_rode) August 22, 2017

लव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'पढ़ने के लिए अच्छा है कि # ट्रीपलटाक को असंवैधानिक समझा गया है मुस्लिम महिलाओं की एक जीत और समानता की ओर एक और कदम..

Good to read that #TripleTalaq has been deemed unconstitutional. A victory for Muslim women and a another step towards equality.

— Luv S Sinha (@LuvSinha) August 22, 2017

दीया मिर्जा ने लिखा, 'लोकतंत्र की जीत। हमारे देश में महिला अधिकारों के लिए ऐतिहासिक दिन।'

A win for democracy! Historic day for women's rights in our country. #Equality #TripleTalaq #HumanRights #SupremeCourt https://t.co/fdgy0lyJfb

— Dia Mirza (@deespeak) August 22, 2017

और पढ़ें: क्या...प्रेग्नेंट ईशा देओल पति संग दोबारा रचाएगी शादी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल