.

बादशाह का नया गाना 'टॉक्सिक' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर छाया Video

'गेंदा फूल' (Genda Phool) के बाद रैपर बादशाह (Badshah) नया गाना 'टॉक्सिक' लेकर आए हैं, जिसमें सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) हैं

26 May 2020, 04:44:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) का नया सॉन्ग 'टॉक्सिक' (Toxic) रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचाने लगा है. 'गेंदा फूल' (Genda Phool) के बाद रैपर बादशाह (Badshah) नया गाना 'टॉक्सिक' लेकर आए हैं, जिसमें सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के बीच इस गाने के वीडियो को घर पर फिल्माया गया है. 'टॉक्सिक' (Toxic) गाने के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Lockdown में सफल होने का सपना टूटा तो इस टीवी एक्ट्रेस ने कर ली खुदकुशी

रैपर बादशाह (Badshah) ने कहा, ' 'टॉक्सिक' एक बहुत खास गाना है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है. यह प्यार में दूसरा मौका देने के बारे में है और रिश्तों की खामियों को उजागर करता है. आशा करता हूं दर्शक इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे जितना मैं करता हूं.'

इस गाने के लिए बादशाह (Badshah) ने 'गेंदा फूल' के बाद एक बार फिर से पायल देव के साथ काम किया है. बता दें कि इससे पहले रिलीज जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलीज हुआ बादशाह (Badshah) का गाना 'गेंदा फूल' (Genda Phool) भी लोगों को काफी पसंद आया था. रैपर बादशाह (Badshah) पर उनके गाने 'गेंदा फूल' (Genda Phool) को लेकर आरोप भी लगा था कि उन्होंने रतन कहार (Ratan Kahar) के बंगाली लोक गीत 'बोरो लोकेर बेटी लोग' की चोरी की है. इस आरोप पर बादशाह (Badshah) ने रिएक्शन देते हुए बताया था कि वो रतन कहार (Ratan Kahar) को रॉयल्टी देगें.