.

Bollywood v/s South: 'साउथ सितारों से जलते हैं हिंदी स्टार्स', राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तक की बात कर दी है

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Apr 2022, 12:29:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

साउथ के स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और अजय देवगन के बीच चल रही ट्विटर वॉर में अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की भी एंट्री हो चुकी है. राम गोपाल वर्मा साउथ के स्टार की साइड ले रहे हैं और बॉलीवुड को खरी-खोटी सुना रहे हैं. राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तक की बात कर दी है. राम गोपाल वर्मा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'तुम्हारे इस सवाल से बेहतर इस पॉइंट को नहीं समझाया जा सकता. क्या होता अगर आप अजय देवगन के हिंदी ट्वीट का जवाब कन्नड़ में देते. आपकी तारीफ बनती है. मुझे उम्मीद है हर किसी को समझ आ गया होगा कि कोई नॉर्थ साउथ नहीं है और भारत एक है.'

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha: लीग से अलग हैं आमिर खान, पहले सॉन्ग 'कहानी' का सिर्फ ऑडियो किया रिलीज

राम गोपाल ने ये ट्वीट किच्चा सुदीप के उस ट्वीट पर किया है जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने तो हिंदी सीखी है. वो इस भाषा की इज्जत करते हैं. लेकिन क्या होता अगर उन्होंने अपना ट्वीट कन्नड़ में लिखा होता.' वहीं राम गोपाल वर्मा ने जर्सी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिन्दी में फिल्म जर्सी का दुखद अंत संकेत है साउथ की रीमेक के अंत का. इसकी साधारण सी वजह है कि साउथ की फिल्मों जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ2 के हिन्दी डब ऑरिजनल से अधिक अच्छी चली हैं, यदि कंटेंट अच्छा हो तो.' 

The DISASTROUS fate of JERSEY film in Hindi signals the DEATH of REMAKES for the simple reason it has been proved multiple times that dubbed films like #Pushpa #RRR #KGF2 are doing far better than originals ,if the content is good #DeathOfRemakes

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 26, 2022

Hi @KicchaSudeep, You are a friend. thanks for clearing up the misunderstanding. I’ve always thought of the film industry as one. We respect all languages and we expect everyone to respect our language as well. Perhaps, something was lost in translation 🙏

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022

वहीं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अजय देवगन को टैग करते हुए लिखा, 'रनवे 34 का कलेक्शन साबित करेगा कि हिंदी वर्सेज कन्नड़ में कितना गोल्ड (KGF 2) है.' बता दें कि अजय देवगन ने आखिर में किच्चा सुदीप को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाय किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं. गलतफहमी को दूर करने के लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक माना है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा.'