.

प्रियंका चोपड़ा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को किया संबोधित, मलाला और अमांडा संग साझा की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) को संबोधित किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Sep 2022, 12:51:35 PM (IST)

नई दिल्ली :

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं.  उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) को संबोधित किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और अमेरिकी कवि अमांडा गोर्मन के साथ एक तस्वीर साझा की है. उनकी तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक्ट्रेस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मलाला ( Malala Yousafzai) और अमांडा (Amanda Gorman) के साथ जो शानदार तस्वीर साझा की है, उसमें उनका लुक देखने लायक है. 

यह भी जानिए -  Jacqueline Fernandez पुलिस से छिपा रही हैं राज, सामने आया सच

कैमरे के सामने पोज़ देते हुए एक्ट्रेस (Priyanka Chopra) ने कैप्शन में लिखा, 'इन दो उल्लेखनीय महिलाओं के साथ मंच साझा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'  वहीं अमांडा  (Amanda Gorman) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, 'लव यू.' इसके जवाब में प्रियंका ने 'बैक एट यू', दिल वाला इमोजी शेयर किया. 

आपको बता दें कि प्रियंका (Priyanka Chopra) 2016 में ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर बनीं और लंबे समय से संगठन से जुड़ी हुई हैं. वर्कप्रंट की बात की जाए तो प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ वह पहली बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट  स्क्रीन साझा करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा वो अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' का भी हिस्सा हैं, जिसका उनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.