.

नरगिस के जन्‍मदिन पर संजय दत्त ने शेयर किया Video, कहा- मिस यू मां

1 जून 1929 को कोलकाता में जन्मीं नरगिस (Nargis) ने बॉलीवुड को 'मदर इंडिया' (Mother India) जैसी क्लासिक फिल्में दी हैं. अपने समय की हरफनमौला अदाकारा नरगिस (Nargis) में साल 1981 में कैंसर (Cancer) के चलते महज 51 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jun 2020, 01:24:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस (Nargis) के जन्मदिन पर आज (1 जून) उनके बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 1 जून 1929 को कोलकाता में जन्मीं नरगिस (Nargis) ने बॉलीवुड को 'मदर इंडिया' (Mother India) जैसी क्लासिक फिल्में दी हैं. अपने समय की संवेदनशील और हरफनमौला अदाकारा नरगिस (Nargis) में साल 1981 में कैंसर (Cancer) के चलते महज 51 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी मां नरगिस (Nargis) के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां, मिस यू.' संजय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में नरगिस की परिवार के साथ की पुरानी तस्वीरें हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) के इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दादी को हमेशा याद करती हूं.'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर हिना खान बनीं आत्‍मनिर्भर, लॉकडाउन में किया यह काम

वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन और नरगिस (Nargis) की बेटी प्रिया दत्त ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, आपने जब से हमें छोड़ा है हम हर दिन आपको मिस करते हैं. आपकी हंसी, आपकी चंचलता, आपकी याद्दाश्त और आपका बिना शर्त प्यार हमें कभी नहीं छोड़ता. हम आपको बहुत प्यार करते हैं मां.'

यह भी पढ़ें: वाजिद खान के निधन से टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी, जानिए किसने कैसे किया याद

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी मां नरगिस (Nargis) के काफी करीब थे. नरगिस जब कैंसर का इलाज करवा रही थीं तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के लिए टेप रिकॉर्डर में संदेश भेजती थीं. एक इंटरव्यू में संजय दत्त (Sanjay Dutt) बताया था कि मां मौत के बाद उन्होंने उनका आखिरी मैसेज सुना तो वह खुद को रोक नहीं पाए थे और घंटों तक रोते रहे थे. बता दें कि बॉलीवुड की चर्चित फिल्मी जोड़ियों का जब भी जिक्र होता है तो नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी का नाम जरूर लिया जाता है.