.

लता मंगेशकर, श्रेया घोषाल के साथ इन हस्तियों ने किशोरी अमोनकर के निधन पर जताया शोक

अमोनकर का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को शिवाजी पार्क शवदाह गृह में होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Apr 2017, 02:36:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रख्यात शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के निधन पर सुर सम्राज्ञी गायिका लता मंगेशकर के साथ पूरे बॉलीवुड ने शोक जताया है।

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कहा, 'वह बहुत ही अद्भुत शास्त्रीय गायिका थीं। उनके निधन से संगीत की दुनिया को भारी क्षति हुई है।'

लता मंगेशकर केे साथ ही विशाल डडलानी, फाल्गुनी पाठक, आकृति कक्कर और श्रेया घोषाल ने भी अमोनकर के निधन पर शोक जताया है। अमोनकर का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को शिवाजी पार्क शवदाह गृह में होगा।

ये भी पढें: मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन

पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को उनके निधन की जानकारी दी। वह 84 वर्ष की थीं। उन्होंने दादर पश्चिम स्थित अपने घर पर आखिरी सांसें लीं।

RIP the legendary #KishoriAmonkar ji. The world of music, dims without her light.

— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 4, 2017

We will miss u forever..thank you for touching our souls.. #KishoriAmonkar..

— Falguni Pathak (@FalguniPathak12) April 3, 2017

#KishoriAmonkar tai ? Really ?? Someone please say it's all false ... all untrue... 💔

— AKRITI KAKAR (@AKRITIMUSIC) April 3, 2017

#KishoriAmonkar tai ? Really ?? Someone please say it's all false ... all untrue... 💔

— AKRITI KAKAR (@AKRITIMUSIC) April 3, 2017

One of the greatest singer performer of classical has left this world for her heavenly abode. An institution of music. #RIPKishoriAmonkar

— Kailash Kher (@Kailashkher) April 4, 2017

किशोरी अमोनकर जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं। उन्हें पद्मविभूषण और साहित्य अकादमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी थीं। उनके दो बेटे और पोते-पोतियां हैं।

ये भी पढें: सैफ अली खान की बेटी सारा को लेकर आमिर खान-आदित्य चोपड़ा आपस में भिड़े