.

पति साहिल सहगल से अलग हुईं कीर्ति कुल्हारी, शेयर किया पोस्ट

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम के जरिए पति साहिल सहगल से अलग होने की घोषणा की है

01 Apr 2021, 02:27:09 PM (IST)

highlights

  • कीर्ति कुल्हारी अपने पति साहिल से अलग हुईं
  • कीर्ति ने पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है
  • कीर्ति और साहिल की एक बेटी भी है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम के जरिए पति साहिल सहगल से अलग होने की घोषणा की है. कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने लिखा कि वे 'कागज पर नहीं, बल्कि जीवन में' अलग हो रहे हैं. कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सभी को जानकारी देने के लिए यह पोस्ट लिख रही हूं कि मैं और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला किया है. यह अलगाव कागजों पर नहीं, बल्कि जिंदगी में है. एक ऐसा निर्णय जो शायद किसी के साथ होने का निर्णय लेने से बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि किसी के साथ आने का निर्णय सेलिब्रिट किया जाता है, वह बहुत प्यार और देखभाल से जुड़ा होता है.'

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर के हाथ में नजर आया मंगलसूत्र, जानें क्या है माजरा

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने आगे कहा, 'लेकिन किसी के साथ नहीं होने का निर्णय अपने साथ दर्द और चोट लाता है. यह आसान नहीं है. अनुमान लगाएं कि यह आसान नहीं है लेकिन क्या है.' कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने यह भी कहा, 'उन सभी लोगों के लिए जो वास्तव में परवाह करते हैं. मैं एक अच्छी जगह पर हूं और मुझे आशा है कि हर कोई जो मेरे जीवन में मायने रखता है, वह भी अच्छे से रहे. इस मामले पर आगे टिप्पणी नहीं की जाएगी..कीर्ति कुल्हारी.'

यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, Video से की बोलती बंद

बता दें कि यह कपल 4 साल तक एक साथ रहा. इस पोस्ट पर कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) के सहयोगियों ने भी कमेंट किए. अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने लिखा, 'आप जानती हैं कि आप हमेशा मेरे दिल में हो.' इसके बाद उन्होंने दिल का इमोजी लगाया. वहीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा, 'तुम्हें बड़ा सा हग.' बता दें कि कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) अब तक कई फेमस वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार कीर्ति वेब सीरीज क्रिमनल जस्टिस में नजर आई थीं. आने वाले समय में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में नजर आ सकती हैं.