.

जावदे अख्तर ने कहा- अगर आज भगत सिंह होते तो लोग उन्हें क्या कहते, कंगना ने दिया जवाब

फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वो खबर में आ गए हैं. शहीद भगत सिंह (Bhagat singh) की 113 वीं जयंती पर जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद वो विवादों में आ गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2020, 10:02:01 PM (IST)

नई दिल्ली :

फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वो खबर में आ गए हैं. शहीद भगत सिंह (Bhagat singh) की 113 वीं जयंती पर जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद वो विवादों में आ गए. दरअसल, जावेद अख्तर ने भगत सिंह को लेकर ट्वीट किया कि वह एक मार्क्सवादी थे और उन्होंने 'मैं नास्तिक क्यों हूं' नामक एक लेख भी लिखा था. जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गया. इस बहस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कूद पड़ीं.

जावदे अख्तर ने ट्वीट करके कहा, 'कुछ लोग ना सिर्फ़ इस तथ्य को मानने से इनकार करते हैं, बल्कि दूसरों से छिपाते भी हैं कि शहीद भगत सिंह मार्क्सिस्ट थे और एक लेख लिखा था- मैं नास्तिक क्यों हूं. अनुमान लगा सकते हैं कि ये लोग कौन हैं. मुझे यह सोचकर हैरत होती है कि अगर आज वो ज़िंदा होते तो ये लोग उन्हें क्या बुलाते.'

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स कनेक्शन में फंसी सारा अली खान, बिटिया से नाराज हैं डैडी सैफ अली खान !

कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को निशाने पर रखते हुए कहा कि मुझे भी आश्चर्य होता है कि अगर भगत सिंह ज़िंदा होते तो क्या प्रजातांत्रिक ढंग से अपने ही लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार के खिलाफ विद्रोह करते या उसे सपोर्ट करते? अगर वो धर्म के आधार पर भारत माता को टुकड़ों में बंटा हुआ देखते तो भी क्या नास्तिक रहते या क्या अपना बसंती चोला पहनते?''

और पढ़ें:'हरामखोर' कहते वक्‍त नहीं लिया था कंगना का नाम, हाई कोर्ट में संजय राउत के वकील बोले

वहीं कर्नाटक कांग्रेस नेता श्रीवस्स ने लिखा कि आज अगर भगत सिंह जिंदा होते तो वे UAPA के तहत जेल में होते, उनके राज्य पंजाब को एक टेरर हब कहा जाता, पेड मीडिया उन्हें एक जिहादी कहती और भक्तों को अर्बन नक्सल करार देते. यह न्यू इंडिया की त्रासदी है. यही कारण है कि हमें इंकलाब जिंदाबाद की जरूरत पहले से कहीं अधिक है.'

This is sadly true. https://t.co/OKVa25zGN9

— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 28, 2020

इनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर कहा कि ये दुखद सच है.