.

सलमान और शबाना के बाद अब जावेद अख्‍तर ने पत्‍थरबाजों पर साधा निशाना, कही ये बात

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने इस ट्वीट से उन लोगों की लताड़ लगाई है जिन्होंने मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया था जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गई थी

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2020, 11:12:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

मुरादाबाद (Moradabad) में स्वास्थ्य विभाग की टीम (Medical Team) पर हुए पथराव पर बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना रिएक्शन दिया है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कल्पना नहीं कर सकता कि कोई कैसे इतना अज्ञानी हो सकता है कि उन लोगों पर हमला करे जो अपने जीवन को खतरे में डालकर दूसरों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं. जो कुछ भी मुरादाबाद में हुआ वह एक बहुत शर्मनाक घटना है मैं वहां की शिक्षित जनता से यह आग्रह करूंगा कि वो किसी भी तरह से ऐसे अज्ञानियों से संपर्क करें और उन्हें कुछ ज्ञान दें.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने 'शोले' के प्रीमियर की तस्वीर से साथ सुनाया किस्सा, लिखा- कस्टम में अटक गया था फिल्म का प्रिंट

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने इस ट्वीट से उन लोगों की लताड़ लगाई है जिन्होंने मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया था जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गई थी.

कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच करने गई टीम पर लोगों ने पथराव किया और साथ ही पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस के साथ तोड़-फोड़ भी की. यह घटना सामने आते ही आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी हमलावरों की आचोलना कर रहे हैं. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो जारी कर लोगों को ऐसा न करने की अपील की थी.

The scourge of Covid-19 we will overcome sooner or later. What is appalling is that doctors and nurses are being attacked by the very people they are trying to save #STOPTHISNOW.Fear begets hate.Hate begets more hate.I beg you lets replace hate with humaneness n salute our HEROS

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 17, 2020

वहीं शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने मुरादाबाद की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कोविड 19 संकट से हम उबर ही जाएंगे. भयावह यह है कि डॉक्टरों और नर्सों पर उन लोगों द्वारा बहुत हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें वे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. डर से नफरत पैदा होती है, और नफरत से और ज्यादा नफरत. मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं नफरत की जगह मानवीयता को लेने दें और अपने नायकों को सैल्यूट करें.'