logo-image

अमिताभ बच्चन ने 'शोले' के प्रीमियर की तस्वीर से साथ सुनाया किस्सा, लिखा- कस्टम में अटक गया था फिल्म का प्रिंट

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' (Sholay) से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है

Updated on: 17 Apr 2020, 05:39 PM

नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लॉकडाउन के दौरान अपनी यादों के पिटारे से कुछ न कुछ नया फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' (Sholay) से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही अमिताभ ने फिल्म 'शोले (Sholay)' के प्रीमियर की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में बिग बी अपने बाबूजी हरिवंशराय बच्चन, मम्मी तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Lockdown के दौरान बॉलीवुड सितारों की 'कलाकारी', देखें क्या कर रहे सेलेब्स

अमिताभ ने तस्वीर के साथ ही पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाते हुए लिखा, '15 अगस्त, 1975 शोले के प्रीमियर पर...मिनर्वा सिनेमा... मां, बाबूजी, जया और बो टाई में मैं... जया कितनी प्यार लग रही हैं... यह 35 एमएम प्रिंट का प्रीमियर था. 70एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट भारत में आया लेकिन कस्टम में फंस गया. लेकिन आधी रात को प्रीमियर खत्म होने के बाद हमें खबर मिली कि 70एमएम का प्रिंट कस्टम से पास हो गया... हमने रमेशजी को उसे यहां लाने के लिए कहा...और यह आ भी गया...70 एमएम के स्टीरियों पर पहली भारतीय फिल्म... मैं विनोद खन्ना के साथ बालकनी में जमीन पर बैठा था, और सुबह के 3 बजे तक देख रहा था.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रिलीज हुए सपना चौधरी के Dance Video ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, आपने देखा क्या

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'शोले' (Sholay) ने सिनेमा के इतिहास में अपना नाम शामिल किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र, हेमा मालिनी (Hema Malini, अमजद खान, जया बच्चन, संजीव कुमार ने जबरदस्त अभिनय किया था. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से भी हैं. जिनमें से एक है कि जब धर्मेंद्र और संजीव कुमार को इसकी स्‍क्रिप्‍ट सुनाई गई तो वे धर्मेंद्र ठाकुर और संजीव कुमार गब्‍बर का रोल करना चाहते थे. इस कल्ट फिल्म को सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखा और इसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे.