.

नताशा-हार्दिक ने मनाया बेटे अगस्त्य का पहला बर्थडे, शेयर किया ये खास Video

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बेटे अगस्त्य के पहले बर्थडे पर कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jul 2021, 01:11:40 PM (IST)

highlights

  • नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया वीडियो
  • नताशा का बेटा अगस्त्य 1 साल का हो गया है
  • नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

नई दिल्ली:

फेमस एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बेटे अगस्त्य के पहले बर्थडे पर कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हैं. इन तस्वीरों में नताशा की प्रेग्नेंसी से लेकर अगस्त्स के जन्म तक की तस्वीरें शामिल हैं. दोनों के बेटे का जन्म साल 2020 में 30 जुलाई को हुआ था.

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में बेटे अगस्त्य संग कपल की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. तस्वीरों में कभी नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य संग आउटिंग करते नजर आ रहे हैं तो कभी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को भी नताशा की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और फैंस कमेंट करते हुए तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 40 की उम्र पार कर चुकीं इन फेमस एक्ट्रेसेस ने अब तक नहीं की शादी

वहीं इससे पहले नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अगस्त्य संग नताशा और हार्दिक नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा, 'आप एक साल के हो चुके हो और ऐसा लग रहा है कि आप कल ही पैदा हुए थे. हमारी खुशियों को और आनंद को जन्मदिन के एक साल पूरे होने की बधाई.' देखें नताशा का ये वीडियो...

          View this post on Instagram                      

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. नताशा के डांस वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. इस वीडियो में नताशा के डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है. आप भी देखें...

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक ने साल 2020 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने 2020 की शुरुआत में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. नताशा के बारे में बात करें तो वे सर्बियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस  हैं. नताशा ने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, नताशा को पहचान डीजे वाले बाबू  (Dj Waley Babu) सॉन्ग से मिली.