.

आलिया भट्ट के पिता हैं करण जौहर, फादर्स डे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यूं तो डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनको करण जोहर (Karan Johar) ने लॉन्च किया था. यही वजह है कि दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है. फादर्स डे के मौके पर करण ने आलिया को अपनी बेटी बताया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2021, 04:13:40 PM (IST)

highlights

  • करण ने आलिया को बताया अपनी बेटी
  • फादर्स डे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
  • आलिया को करण ने ही लॉन्च किया था

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया आज फादर्स डे (father’s day) मना रही है. आज यानि की 20 जून को ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर हर एक बच्चा अपने पिता को अलग अलग अंदाज में शुभकामनाएं दे रहा है. हालांकि पिता को किसी एक विशेष दिन की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी इस खास दिन को पिता के लिए मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी इस खास दिन को खास तरीके से सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस लिस्ट में डायरेक्टर करण जौहर (karan johar) भी शामिल हो गए हैं. करण ने इस दिन को अपने दोनों बच्चों के अलावा आलिया भट्ट के साथ भी सेलीब्रेट किया है. 

ये भी पढ़ें- रोनाल्डो से पहले करीना कपूर ने कोक पर लिया था एक्शन, अब शेयर की तस्वीर

आलिया यूं तो डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं, लेकिन आलिया को बॉलीवुड में करण जोहर ने लॉन्च किया था. यही वजह है कि दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है. वहीं फादर्स डे के मौके पर करण ने आलिया को अपनी बेटी बताया है. करण ने आलिया भट्ट की फोटो इंस्टाग्राम स्टेट्स पर लगाई है और उनको अपनी बेटी बताया है. करण ने लिखा है कि 'मेरी बच्ची! आलिया भट्ट! माता-पिता होने की मेरी खूबसूरत शुरुआत, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'

आलिया भी करण को अपना गुरू मानती हैं. इतना ही नहीं वे करण के बेटे यश को राखी भी बांधती हैं. मतलब साफ है कि आलिया और करण के बीच पिता-बेटी का रिश्ता है. करण ने इस खास दिन को आलिया के अलावा अपने बच्चों के साथ भी सेलीब्रेट किया है. उन्होंने अपने बच्चों की फोटो शेयर करके लिखा है कि 'मैं पिता बनकर धन्य हूं. मेरा प्रयास उन्हें (बच्चों) व्यक्तियों के रूप में उठाना है और कभी भी उन्हें लिंग के आधार पर स्टीरियोटाइप नहीं करना है. उन्हें समान रूप से समावेशिता और मानवता सिखाएं.' 

करण ने आगे लिखा कि 'हम एक ऐसी दुनिया में हैं, जिसे जागरूक पालन-पोषण की आवश्यकता है और मैं उस माता-पिता बनने की ख्वाहिश रखता हूं .बच्चे सबसे ही ज्यादा प्रभावशाली होते हैं इसलिए वह हमारे लिए हमेशा मायने रखते हैं! #हैप्पीफादर्सडे हर समझ को, सपोर्ट करने वाला लेकिन पापा को कभी कंट्रोल नहीं करने वाला.'

करण ने कल अपने पिता को भी याद करते हुए उनके लिए भी एक पोस्ट शेयर किया था. करण ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 'यह मेरे पिता की याद में और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया प्यार का एक सच्चा श्रम है. मुझे यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है, जिसे भारतीय मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.' 

ये भी पढ़ें- 'Aarya' ने पूरे किए एक साल, सीरीज के एक्टर्स हुए इमोशनल 

उन्होंने आगे लिखा कि 'हमने इंडस्ट्री के लोगों और उनके परिवारों के जीवन स्तर को बढ़ाने वाली दीर्घकालिक स्थायी योजनाओं के कार्यान्वयन की शुरुआत की है. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि चल रहे वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए तत्काल समाधान प्रदान किए जाएं. मेरे बायो में दिए गए लिंक में सभी डिटेल्स हैं और यह भी जानकारी दी गई है कि हमसे कैसे संपर्क किया जा सकता है.'