logo-image

'Aarya' ने पूरे किए एक साल, सीरीज के एक्टर्स हुए इमोशनल

शो में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले अभिनेता नमित दास (Namit Das) ने एक कलाकार के रूप में उन्हें पहचान दिलाने का श्रेय इस वेब सीरीज को देते हैं

Updated on: 19 Jun 2021, 07:28 PM

highlights

  • सुष्मिता सेन स्टारर फेमस वेब सीरीज 'आर्या' के 1 साल पूरे
  • सीरीज के एक्टर्स को याद आए पुराने दिन
  • सुष्मिता सेन ने इस सीरीज से डिजिटल में डेब्यू किया था

नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर फेमस वेब सीरीज 'आर्या' पिछले साल आज ही के दिन रिलीज हुई थी. शो में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले अभिनेता नमित दास (Namit Das) ने एक कलाकार के रूप में उन्हें पहचान दिलाने का श्रेय इस वेब सीरीज को देते हैं. नमित ने शो में नेगेटिव शेड्स वाले जवाहर नामक एक किरदार को निभाया था. नमित दास (Namit Das) ने कहा है, ''आर्या' ने एक साल पूरे कर लिए हैं और मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं, इसकी कई वजहें भी हैं. इसने मुझे सुष्मिता सेन जैसी एक खूबसूरत अदाकारा और प्रेरणादायक अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह के साथ काम करने का मौका दिया. इससे भी बढ़कर इसे मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी.'

यह भी देखें: काजल अग्रवाल का देखें बीता 1 साल

नमित दास (Namit Das) ने आगे कहा, 'इस सीरीज ने एक एक्टर के रूप में मुझे पहचान दिलाई. 'आर्या' में जवाहर के किरदार को निभाने की मेरी कई सारी यादें हैं. डिजिटल दर्शकों को उनके इस प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Namit Das (@namitdas)

वहीं 'आर्या' (Aarya) में अभिनेता अंकुर भाटिया एक नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. उनका मानना है कि आर्या ने एक स्ट्रॉन्ग परफॉर्मर बनने में उनकी मदद की है. अंकुर ने मीडिया को बताया, 'यह एक मैजिकल सफर रहा है और यह सीरीज हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी. इसने एक एक्टर के तौर पर मुझे पहचान दिलाई है और अब घर-घर में लोग मुझे जानने लगे हैं. सीरीज की शूटिंग करने के दौरान की यादें मेरे दिमाग में हमेशा रहेंगी और जब भी मैं इन्हें याद करता हूं मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है.'

यह भी पढ़ें: 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मिल्खा सिंह ने लिया था सिर्फ एक रुपया, जानें इसमें क्या था खास

राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस गैंगस्टर ड्रामा के दूसरे सीजन की शूटिंग फिलहाल जारी है. फिल्म 'हसीना पारकर' में भी नजर आ चुके इस अभिनेता का कहना है कि उन्हें इस नेगेटिव रोल को निभाने में मजा आया. सीरीज की कहानी 'आर्या' नामक एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की रक्षा करने और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गैंग में शामिल हो जाती है.