.

संजय दत्त ने अपनी ही पत्नी पर लगाया आरोप कहा- मुझे पूरे पैसे नहीं दिए

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की ये फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jul 2019, 05:34:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बर्थडे के मौके पर उनकी मच अवेटेड फिल्म 'प्रस्थानम' (Prasthanam) का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस टीजर की शुरुआत संजय दत्त की आवाज से होती है. वह कहते हैं...हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छिनोगे तो महाभारत अब फैसला खुद कर लो रामयाण या महाभारत...

फिल्म के इस टीजर रिलीज के मौके पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मीडिया से बात की. संजय ने कहा कि जब तक सांस है मैं काम करूंगा. संजय ने मजाक करते हुए कहा कि मान्यता ने मुझे पूरे पैसे नहीं दिए हैं. संजय ने आगे कहा कि अब मैं सीनियर सिटीजन हो गया हूं इसलिए मुझे अब टैक्स का फायदा मिलेगा. आज संजय दत्त का जन्मदिन है इस मौके पर संजय ने कहा, 'मुझे बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट लोगों से मिला है चाहे वो मेरे बुरे वक्त में ही क्यों न हो.'

यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से अपने अफेयर की खबरों के बीच मलाइका ने कहा- प्यार में हर कोई दूसरा मौका पाने का हकदार

फिल्म की बात करें तो टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म में संजय दत्त का किरदार एक नेता का होगा. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी पॉवर और पॉलिटिक्स पर बेस्ड होगी. फिल्म में संजय दत्त के अलावा अली फजल और जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला जैसे कई किरदार भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कमाई के मामले में भी 'सुपर 30' बनी अव्वल, बनाया ये नया बेंचमार्क

फिलहाल अब इसके टीजर ने लोगों के दिल में और भी बेसब्री बढ़ा दी है. जबकि अभी इसका ट्रेलर आना बाकी है. सियासी दांव पेंच पर बेस्ड इस फिल्म को देवा कट्टा ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं प्रस्थानम की निर्माता मान्यता दत्त हैं. फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी.

फिलहाल इस फिल्म के अलावा संजय दत्त फिल्म केजीएफ के दूसरे पार्ट में अधीरा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. यश के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखायी देंगी. केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गई थी वहीं कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गई. यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था.