.

मशहूर बंगाली अभिनेता मनु मुखर्जी का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृणाल सेन की फिल्म ‘नील अकाशेर नीचे’ (1958) से की थी. सत्यजीत रे की ‘जोय बाबा फेलूनाथ’ और ‘गणशत्रु’ में मुखर्जी के शानदार अभिनय को काफी सराहा गया

Bhasha
| Edited By :
07 Dec 2020, 11:52:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

जाने माने बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मुखर्जी के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की सूचना दी. मुखर्जी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृणाल सेन की फिल्म ‘नील अकाशेर नीचे’ (1958) से की थी. सत्यजीत रे की ‘जोय बाबा फेलूनाथ’ और ‘गणशत्रु’ में मुखर्जी के शानदार अभिनय को काफी सराहा गया. 

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार फिर बीमार, सायरा बानो ने की दुआ करने की अपील

मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) को ‘पातालघर’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी फिल्म समीक्षकों की खूब प्रशंसा मिली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'जाने माने रंगमंच एवं फिल्म कलाकार मनु मुखर्जी के निधन से बहुत दुखी हूं. हमने 2015 में टेली-सम्मान पुरस्कार समारोह में उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार प्रदान किया था. मैं उनके परिजन, सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.' 

यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से हुआ निधन

पश्चिम बंगाल के ‘मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम’ ने भी मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) के निधन पर शोक व्यक्त किया. मनु मुखर्जी (Manu Mukherjee) इसके सक्रिय सदस्य थे. निर्देशक अतानु घोष, अभिनेताओं सुजान नील मुखर्जी और शाश्वत चटर्जी समेत कई कलाकारों ने मुखर्जी के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया.