.

वर्चुअल डेट के जरिए अर्जुन कपूर करेंगे मदद, इतने लोगों को खिलाएंगे खाना

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर ने ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म, फाकिंड के माध्यम से हुई कमाई से एक महीने के लिए 300 परिवार को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है

17 Apr 2020, 03:14:48 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में फैल रही कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के बीच सिनेमा जगत से ढेर सारे लोग, गरीब मजदूरों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की वर्चुअल डेट से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 300 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए कर रहे हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर ने ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म, फाकिंड के माध्यम से हुई कमाई से एक महीने के लिए 300 परिवार को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है.

यह भी पढ़ें: मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम ने सारा अली खान को बताया 'चुगलखोर', देखें ये मजेदार Video

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, 'कोरोनावायरस ने हम सभी को मुश्किल दौर में धकेल दिया है. अंशुला के फैनकाइंड के लिए पांच भाग्यशाली विजेताओं के साथ मेरी 30 मिनट की वर्चुअल डेट ने कई परिवारों को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है. इसके लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं. चैट के दौरान जुटाई गई धनराशि के साथ ही मैंने गिव इंडिया को भी कुछ अतिरिक्त मदद पहुंचाई है.'

यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने फैंस को सिखाया 'शीर्षासन', देखें ये Viral Video

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे कहा, 'इस सामूहिक निधि से इन दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को एक महीने के लिए सहायता मिलेगी. उनका मनोबल बढ़ाने और अपने दायरे से बाहर के लोगों के साथ जुड़ने और उनके भीतर आशा और विश्वास जगाने में मुझे खुशी महसूस हुई. चाहे किसी भी तरीके से हो, इसपर जीत के लिए हमें एक-एक की हर संभव मदद करनी चाहिए.' अभिनय की बात करें तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिबाकर बनर्जी की अगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में दिखाई देंगे. फिल्म में अर्जुन की 'इशकजादे' की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी हैं.