.

Amitabh Bachchan Twitter: अमिताभ बच्चन का 'पैसा हजम' कर गया Twitter...बिग बी का फूटा गुस्सा

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ गया है.

| Edited By :
24 Apr 2023, 12:29:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

Amitabh Bachchan Twitter Blue Tick: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ गया है. हाल में ट्विटर ने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स के ब्लू टिक वापस कर दिए हैं. इसको देखकर बिग का पारा हाई हो गया क्योंकि उन्होंने ब्लू टिक के लिए वेरिफिकेशन अमाउंट जमा किया था. ऐसे ट्विटर के ब्लू टिक वापस देने के बाद बिग ने कंपनी पर 'खेल खत्म पैसा हजम' कहकर तंज कसा है.  

अमिताभ बच्चन ने भरे 8 डॉलर
अपने लेटेस्ट ट्वीट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के नये नियम पर हैरानी जाहिर की, जिसमें बताया गया कि जिन लोगों के एक मिलियन फॉलोवर्स हैं उनको ब्लू टिक मिलेगा. ऐसे में वेरिफिकेशन अमाउंट भरने वालों को शॉक लगा है. अमिताभ बच्चन भी इसमें शामिल हैं उन्होंने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर का हर्जाना भरा था.  

यह भी पढ़ें- Salman Khan Viral Video: सरेआम संगीता ने सलमान को मारा मुक्का! वायरल हुआ वीडियो

खेल खत्म पैसा हजम..? 
उन्होंने कनपुरिया भाषा में लेटेस्ट ट्वीट करते हुए सवाल उठाए-  “अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम . ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म हमार तो 48.4 m हैं , अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!”

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 48 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एक्टर रोजाना अपने मजेदार ट्वीट्स से फैंस के बीच जुड़े रहते हैं. इंस्टाग्राम पर भी बिग बी की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर खुशी जाहिर की थी.

अमिताभ बच्चन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कंपनी के सीईओ एलन मस्क को धन्यवाद कहा था. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया और लिखा, ए  Musk  भैया  ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका  !  उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे  ! अब का बताई भैया  ! गाना गये का मन करत है हमार  ! सुनबो का  ? इ  लेओ सुना : "तू चीज़ बड़ी है  musk musk ...तू चीज़ बड़ी है, musk "

T 4624 -
ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका !
उ , नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे !
अब का बताई भैया ! 😁
गाना गये का मन करत है हमार !
सनबो का ?
इ लेओ सुना :
"तू चीज़ बड़ी है musk musk ... तू चीज़ बड़ी है, musk " 🎶

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023

बता दें कि, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे से सभी वेरीफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक (Blue Tick)  हटा दिए थे. पर दो दिन के अंदर ही सभी बॉलीवुड सेलेब्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन प्रियंका चोपड़ा तक के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक वापस दे दिए गए हैं.