.

मेलबर्न फेस्ट में दिखाई जाएंगी विद्या बालन की 'नटखट' और 'हबड्डी'

फेस्ट में 'नटखट' ओपनिंग फिल्म होगी, जिसमें एक ऐसी मां की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में सिखाती है

IANS
| Edited By :
15 Oct 2020, 04:45:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) निर्मित फिल्म नटखट और मराठी फिल्म हबड्डी 23 अक्टूबर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भाग लेगी. महामारी के खतरे के कारण इस फेस्ट को 23 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा. फेस्ट में 'नटखट' ओपनिंग फिल्म होगी, जिसमें एक ऐसी मां की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में सिखाती है. इसे नचिकेत सामंत की 'हबड्डी' के साथ एक डबल बोनान्जा पैकेज में प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Sandalwood Drug Case: बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम विवेक ओबरॉय के घर से रवाना

हर साल की तरह यह फेस्ट 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित करेगा. फेस्ट पर प्रदर्शित होने वाली फिल्में फेस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त में स्ट्रीम होंगी.

यह भी पढ़ें: आमिर खान संग खेत में बैठी नजर आईं करीना, 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग हुई पूरी

फेस्ट में, बॉलीवुड, बियॉन्ड बॉलीवुड, फिल्म इंडिया वल्र्ड, डॉक्यूमेंट्रीज एंड शॉर्ट्स, सेक्शन है. फेस्ट के निर्देशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, 'यह एक असामान्य समय है जिससे दुनिया अब पहले से और अधिक कठिनाइयों से गुजर रही है, सिनेमा लोगों की समर्थन प्रणाली रही है और अंधेरे समय से उन्हें विराम देती है. आईएफएफएम दुनिया भर में फिल्म-शौकीनों का मनोरंजन करने के लिए समर्पित है और आशा करता है कि इसके माध्यम से हमारे घाव थोड़े भरेंगे. '