.

ऋचा चड्ढा ने आसान भाषा में अपने स्टाफ के लिए बनाया कोरोना अवेयरनेस Video

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इसे ध्यान में रखते हुए आसान भाषा में समझ में आने वाले कुछ वीडियो बनाए हैं. इनमें इस अहम बात को साझा किया गया है कि इस महामारी की चपेट में आने से खुद को कैसे बचाया जा सकता है

15 May 2020, 05:42:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस बात को महसूस किया कि कोविड-19 (Covid 19 के बारे में कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में अपने स्टाफ को बताया जाना बहुत जरूरी है, जिनका पालन वह खुद पिछले दो महीनों से करती आ रही हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इसे ध्यान में रखते हुए आसान भाषा में समझ में आने वाले कुछ वीडियो बनाए हैं. इनमें इस अहम बात को साझा किया गया है कि इस महामारी की चपेट में आने से खुद को कैसे बचाया जा सकता है.

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कहा, 'मैंने अपने फोन में वीडियो बनाए और उन्हें अपने स्टाफ को फॉरवर्ड किया क्योंकि मैं चाहती हूं कि वे इस घड़ी में स्वस्थ व सुरक्षित रहें. बेशक आर्थिक रूप से उनकी मदद करना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि किराने का सामना या जरूरी चीजें खरीदते वक्त घर से बाहर निकलने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी उन्हें सही जानकारी हो.'

यह भी पढ़ें: अदा शर्मा की नानी ने डांस में दी जबरदस्त टक्कर, Video हुआ Viral

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) आगे कहती हैं, 'हमें शायद इस बात का अहसास नहीं है, लेकिन भारत जैसे देश में सोशल डिस्टेंसिंग करना बहुत बड़ी बात है. जब एक ही कमरे में पांच लोग साथ रहते हैं, तो ऐसे में अगर घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पर्याप्त ध्यान नहीं रखेंगे, तो हर कोई इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है.'

यह भी पढ़ें: 'गुलाबो सिताबो' के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगीं ये फिल्में

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सितारे अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी की डेट भी कोरोना वायरस की वजह से आगे बढ़ गई है. ऋचा की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी.