.

शाहरुख खान ने अम्फान तूफान से मची तबाही पर किया Tweet, कहा- हर कोई मेरा अपना है...

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) को लेकर ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2020, 11:28:35 AM (IST)

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) ने बीते दिनों तबाही मचा दी. इस चक्रवाती तूफान ने भारी बारिश के साथ 155 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कल (शुक्रवार) चक्रवात अम्फान (Amphan) प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा किया था. इस भयानक तूफान से मची तबाही पर लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) को लेकर ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान की तबाही से प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थना, सांत्वना और प्यार. खबर ने मुझे बहुत खालीपन महसूस कराया है. उनमें से हर कोई मेरा अपना है. मेरे परिवार की तरह. हमें परीक्षा के इस समय में मजबूत रहना चाहिए जब तक कि हम फिर से एक साथ मुस्कुरा न सकें.'

यह भी पढ़ें: झाड़ू पोछा से लेकर मच्छरदानी लगाने तक, Video में देखें रतन राजपूत के गांव में बिताए पल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस ट्वीट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) की वजह से हुए नुकसान पर पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राहत पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) से तबाह हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों का हवाई दौरा किया. इसके बाद पीएम ने 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया.