.

थम नहीं रहा है War का तूफान, 250 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस कुछ कदम दूर

बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म 'वार' में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 100 घरों की छतों से पार्कोर एक्शन किया है

16 Dec 2019, 12:19:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

War Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) की जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर (War) की कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऋतिक (Hrithik Roshan) और टाइगर की 'वॉर (War)' ने अब तक 219.25 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: अब और तेज हुई बिग बॉस - 13 को बंद करने की मांग, इन लोगों ने भी लिखा प्रकाश जावड़ेकर को पत्र

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक वॉर (War) ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़, छठे दिन फिल्म ने 20.60 करोड़ कमाए, सातवें दिन फिल्म ने 27.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं आठवें दिन फिल्म ने 11.20 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' आए एक साथ, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

#War continues its supremacy... Biz on Wed - Day 8 in this case - is super-solid, with the film collecting in double digits... Has stamina to challenge *lifetime biz* of #KabirSingh [highest grosser of 2019]... #War could also emerge first ₹ 300 cr #Hindi film of 2019 [NBOC].

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019

#War benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7
₹ 225 cr: Day 8#India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019

बता दें कि बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म 'वार' में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 100 घरों की छतों से पार्कोर एक्शन (एक एक्शन, जिसमें एक छत से दूसरी छत पर कूदना पड़ता है) किया है. इस दृश्य को इटली में फिल्माया गया है. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि भारत में टाइगर से बेहतर पार्कोर कोई नहीं कर सकता. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ आई है.