.

सुशांत सिंह राजपूत से ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ छीनने वाले अर्जुन कपूर मुसीबत में

ट्विटर पर करण जौहर (Karan Johar) सोनम कपूर, सलमान खान (Salman Khan) को सुशांत के फैंस ट्रोल करते रहते हैं. वहीं आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ट्विटर पर ट्रोलिंग की वजह से #ArjunKapoor हैशटैग के साथ ट्रेंड हो रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jun 2020, 03:47:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. आए दिन ट्विटर पर करण जौहर (Karan Johar) सोनम कपूर, सलमान खान (Salman Khan) को सुशांत के फैंस ट्रोल करते रहते हैं. वहीं आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ट्विटर पर ट्रोलिंग की वजह से #ArjunKapoor हैशटैग के साथ ट्रेंड हो रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स चेतन भगत के एक पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोना मोहापात्रा ने कहा, भारतीय संगीत को बॉलीवुड के दायरे से बाहर आना होगा

Bhot na insaafi hai re baba..now I m feeling how sushant sir had been going through this Nepotism and how he had servive..#JusticeForSushantSinghRajput#ArjunKapoor pic.twitter.com/OTurylIGh7

— The optimistic🇮🇳 (@JabeenSheikh) June 24, 2020

चेतन भगत ने इस ट्वीट में अपनी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के एक्टर के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट के मुताबिक फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सलेक्ट किया गया था. साल 2015 के इस ट्वीट में चेतन भगत ने कहा था कि सुशांत उनकी बुक पर आधारित ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में लीड अभिनेता होंगे.

यह भी पढ़ें: परेश रावल ने ट्वीट कर समझाया, क्‍या होता है रियल हीरो का असली अर्थ

चेतन भगत के इस पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जगह बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को क्यों लिया गया. यही नहीं सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म ‘बेफिक्रे’ में आखिरी वक्त पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जगह रणवीर सिंह को ले लिया गया. बता दें कि सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत सिंह को लेकर खुलासे कर रहे हैं. फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में न्याय के लिए आवाज उठाते हुए ट्वीट किया था. फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे. मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे. जिनकी वजह से आप मेरे कंधे पर रोते... काश कि मैं आखिरी 6 महीने आपके साथ होता, काश कि तुम मुझ तक पहुंचते जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं.