.

सबको अपना 'आशिक' बनाने वाली Tanushree Datta जब बन गई 'पुजारन'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Datta) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तनुश्री ने एक समय पर अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुन लिया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Mar 2022, 01:29:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Datta) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के साथ ऐसा भी किस्सा हो चुका है, जब उन्हें किसी ने पहचाना नहीं. लोग उन्हें भूल चुके थे. लेकिन फिर एक्ट्रेस साल 2019 में अचानक से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. इसकी वजह थी उनके द्वारा 'मी टू मूमेंट' (Me Too Movement) के तहत नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जाना. आज हम इस पर बात नहीं करेंगे. दरअसल, एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं. ऐसे में आज हम तनुश्री की उस सफलता के बारे में जानेंगे, जिसमें वो पहली ही फिल्म से सुर्खियों में आ गई थी. उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था या यूं कहें कि उनका जादू लोगों पर चल गया था. लेकिन फिर उन्होंने ये ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर आध्यात्म का रास्ता चुना.

गौरतलब है कि तनुश्री (Tanushree Datta) सबसे पहले 2005 में आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' (Aashiq Banaya Aapne) में दिखाई दी थी. इस फिल्म में उन्होंने बॉ़लीवुड के किसर इमरान हाशमी संग लीड रोल प्ले किया था. जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी. लेकिन तनुश्री की एक्टिंग से ज्यादा उनके किए बोल्ड सीन्स ने लोगों का ध्यान खींचा. जिसके बाद तो जैसे उनकी किस्मत ही चमक उठी. तनुश्री को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती गई. जिनमें 'ढोल', 'भागम भाग', 'हॉर्न ओके प्लीज', 'रिस्क', 'सास बहू और सेंसेक्स', 'गुड ब्वॉय, बैड ब्वॉय' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट : रेंट एट यू' में दिखी थी. लेकिन फिर वो मोड़ आया, जिसके बाद तनुश्री (Tanushree Datta) जितनी तेजी से लोगों के दिलों पर छा गई थी, उतनी ही तेजी से वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई. 

यह भी पढ़ें- होली के रंग में रंगे सेलेब्स, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

इस दौरान एक्ट्रेस (Tanushree Datta) डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. ऐसे में उन्होंने आध्यात्म का सहारा लिया और आश्रम में रहने लगी. भगवान की पूजा-पाठ में ध्यान लगाया. साथ ही लद्दाख जाकर बौद्ध ध्यान संबंधी स्वास तकनीक भी सीखी. इस तरह उन्होंने डिप्रेशन से निजात पाया. हालांकि, तब तक उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल चुकी थी. वो डिप्रेशन से लड़कर तो बाहर निकल गई थी, लेकिन जिस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं थी. वहां अब उन्हें कोई पहचानता भी नहीं था. 

आपको बताते चलें कि फिलहाल तनुश्री (Tanushree Datta) फिल्मी दुनिया से भले दूर हों. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वहीं, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 72 हजार फॉलोअर्स हैं. फैंस उनकी हर पोस्ट काफी पसंद करते हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन भी देते हैं.