.

मायानगरी में पीएम मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार और आतंकवाद मिटाने का काम किया

इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार एनडीए 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Apr 2019, 10:45:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम मुंबई में चुनावी रैली को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार एनडीए 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. पीएम मोदी ने कहा, 'देश का यूथ 1947 की तरफ नहीं, 2047 की तरफ देखता है, जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष मनाएगा. जिन दलों, जिन नेताओं की सोच पिछली सदी की है, वो 21वीं सदी के युवा की नब्ज नहीं समझ सकते हैं.'

पीएम मोदी 26/11 का जिक्र करते हुए कहा, '26/11 के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला था उस समय भी मुंबईकर 26/11 के अगले ही दिन अपने अपने काम पर निकल गए थे. वे दुखी जरूर थे, उनके मन में नाराजगी भी थी, लेकिन वे रुके नहीं. इन सबके बावजूद सबके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था, हम कब तक ऐसे ही सहते रहेंगे? आखिर कब तक आतंकवादियों को उनके किए की सजा नहीं मिलेगी.'

और पढ़ें: 5 साल में इतनी बढ़ गई पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्‍ति, मोदी के पास कोई वाहन नहीं

मोदी ने आगे कहा, 'आपके इस चौकीदार ने आपकी इच्छा के हिसाब से ही उस बेबसी से, उस बंदिश से भारत को बाहर निकाला है. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का मावला हूं. अब हम आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे, ये हमने स्पष्ट कर दिया है.'

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, 'आपको मोदी पर पूरा भरोसा है कि वो आतंकवाद को खत्म कर सकता है तो इसके लिए आपके महायुक्ति, एनडीए के पक्ष में वोट डालना होगा.'

मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ एक सरकार चुनने के लिए नहीं है, ये भारत की दिशा तय करने का चुनाव है. ये विकल्प का चुनाव नहीं, संकल्प का चुनाव है. ये वादों का नहीं, ये इरादों का चुनाव है. हमारी संस्कृति और हमारा सामर्थ्य ही तो हमारी शक्ति है. जिसके दम पर हम विश्व की अहम ताकत बनने की बात करते हैं.

और पढ़ें: साध्वी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, सेना के नाम पर वोट मांगने का लगाया आरोप

भ्रष्टाचार की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है कि भ्रष्टाचार की खबरें अखबार से गायब हो गई हैं. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं, जिससे कुछ लोग जेल में हैं और कुछ लोग बेल पर हैं. जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटना ही पड़ेगा. बीते 5 वर्ष में हमने टैक्स नहीं बल्कि टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ायी है.

पीएम ने आगे कहा कि महंगाई जो 10% की दर से बढ़ रही थी, उसे हमने 4% तक पर रोक दिया है. बीते 3 दशक में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सबसे तेज विकास और सबसे कम महंगाई देखी गई है.