.

सुषमा स्वराज की मौजूदगी में लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र ने बीजेपी का थामा दामन, कही ये बात

लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र आज(शनिवार) को बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2019, 07:32:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र आज(शनिवार) को बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित हुआ, इसलिए बीजेपी ज्वाइन किया. उन्होने आगे कहा कि 39 साल आर्मी में सेवा दिया लेकिन कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में जाऊंगा. मैं केवल पार्टी और प्रधानमंत्री का साथ देने आया हूं, मुझे बदले में कुछ नही चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जितना भारतीय जनता पार्टी ने फौज के लिए किया है उतना शायद ही कभी किसी ने किया हो.'

इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

इधर, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिए बैगर कहा कि बीजेपी अब वन मैन शो और टू मैन आर्मी बन गई है.'