logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया है.

Updated on: 06 Apr 2019, 07:44 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया है. छुट्टी पर घर लौटे जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक जवान का नाम मोहम्मद रफी यातू है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टेरिटोरियल आर्मी के मोहम्मद रफीक यातू को सोपोर के वारपोरा इलाके में उनके घर पर गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

अधिकारी ने कहा कि यातू अपनी यूनिट से अवकाश लेकर आए थे।

गोलीबारी की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.

बता दें कि आतंकवादी लगातार घाटी में स्थानीय सेना के जवान को निशाना बना रहे हैं. पिछले साल आतंकवादियों ने पुलिस ने एक 23 वर्षीय जवान इरफान अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वो भी छुट्टी पर घर आया था.

इधर, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. इमाम साहिब एरिया में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है. सुरक्षबल आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. इस दौरान आतंकवादियों के बीच सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई.