.

Loksabha Elections Results 2019: रामपुर में सपा के आजम खान जीत के करीब

उत्‍तर प्रदेश की रामपुर सीट पर अब पूरे देश की नजर है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 07:23:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्‍तर प्रदेश की रामपुर सीट पर अब पूरे देश की नजर है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच है. जबकि कांग्रेस ने संजय कपूर और एमडीपी ने अरसद वारसी पर दांव लगाया है. 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. 11 में से 8 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. इस सीट पर जोरदार लड़ाई होने के आसार हैं क्योंकि जयाप्रदा के सामने समाजवादी पार्टी ने कद्दावर नेता आजम खान को मैदान में उतारा है जिनका रामपुर में गढ़ माना जाता है. पिछले चुनाव में बीजेपी के नैपाल सिंह को 37.5 फीसदी और समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 35 फीसदी वोट मिले थे. नेपाल सिंह की जीत का अंतर मात्र 23,435 वोटों का ही था. रामपुर संसदीय सीट पर 50 फीसदी से भी अधिक जनसंख्या मुस्लिम आबादी की है. हालांकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2014 में उत्तर प्रदेश से कोई भी मुस्लिम सांसद चुनकर नहीं गया था, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ था.

16:54 (IST)

आजम खान 140094 वोट से आगे

रामपुर में गठबंधन उम्मीदवार आजम खान 140094 वोट से आगे

आजम खान- 497580 वोट जया प्रदा- 357486 वोट

13:37 (IST)

रामपुर में आजम खान 74942 वोट से आ

रामपुर में गठबंधन उम्मीदवार आजम खान 74942 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजम खान- 227178 वोटजया प्रदा- 152236 वोट संजय कपूर- 16475 वोट

11:44 (IST)

रामपुर में सपा के आजम खान 29785 वोट से आगे

रामपुर में गठबंधन उम्मीदवार आजम खान 29785 वोट से आगे.

आजम खान (गठबंधन)- 99722 वोटजया प्रदा (बीजेपी )- 69937 वोटसंजय कपूर (कांग्रेस)- 8281 वोट

09:23 (IST)

रामपुर में सपा के आजम खान आगे

रामपुर में सपा के आजम खान आगे, अब तक आजम खान को 4627 वोट, बीजेपी जयप्रदा को 3924 वोट और कांग्रेस संजय कपूर को 278 वोट मिले. 

08:10 (IST)

रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी, रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

08:02 (IST)

लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है.

07:11 (IST)

कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं. कुछ ही समय में वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार और रामपुर से कौन पहुंचेगा संसद.