.

Chhattisgarh Election Result Live: सरगुजा में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह जीतीं

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 12:09:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है.  90 विधानसभा क्षेत्रों में 27 मतगणना केंद्रों में 5184 मतगणनाकर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. कम मतदान केंद्रों वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल और अधिक मतदान केंद्रो वाले क्षेत्रा की मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए हैं. लोकसभावार 14 से 22 राउंड में गणना होगी. लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिसमें से 22,901 प्राप्त हो चुके हैं. जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गए थे, इसमें से 10,803 प्राप्त हो चुके हैं.

16:55 (IST)

सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की

सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की.

15:56 (IST)

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी के गुहा राम अजगले 64897 वोटों से आगे

जांजगीर चाम्पा: बारहवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा से गुहा राम अजगले 64897 वोटों से आगे

गुहा राम अजगले (बीजेपी)- 398113 वोट

रविशेखर (कांग्रेस)- 333216 वोट

दाऊ राम रतनाकर (बसपा)- 91751 वोट

11:39 (IST)

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे

बीजेपी- 134460 वोटकांग्रेस- 72836 वोट

11:38 (IST)

बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज आगे

बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज आगे

बीजेपी- 124515 वोटकॉंग्रेस -144332 वोट

11:38 (IST)

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी आगे

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी आगे

बीजेपी- 113992 वोटकांग्रेस- 109660 वोट

11:37 (IST)

राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे

राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे

बीजेपी- 137072 वोटकांग्रेस- 125168 वोट

11:37 (IST)

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी आगे

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी आगेबीजेपी- 126304 वोटकांग्रेस- 79464 वोट

11:37 (IST)

बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव आगे

बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव आगे

बीजेपी- 87617 वोटकांग्रेस- 71560 वोट

11:36 (IST)

महासमुंद से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

महासमुंद से कांग्रेस उम्मीदवार आगेबीजेपी - 78328 वोटकांग्रेस- 90645 वोट

11:35 (IST)

जांजगीर चाम्पा- बीजेपी की गुहाराम अजगले 31862 वोट से आगे

जांजगीर चाम्पा- बीजेपी की गुहाराम अजगले 31862 वोट से आगे

बीजेपी- 140469 वोटकांग्रेस- 108607 वोट

11:35 (IST)

कोरबा- बीजेपी की ज्योतिनंद दुबे 10740 वोटों से आगे

कोरबा- बीजेपी की ज्योतिनंद दुबे 10740 वोटों से आगे.

बीजेपी- 54778 वोटकांग्रेस- 44038 वोट

11:34 (IST)

सरगुजा- बीजेपी की रेणुका सिंह 49646 से आगे

सरगुजा- बीजेपी की रेणुका सिंह 49646 से आगे.

बीजेपी- 189392कांग्रेस- 139746

11:34 (IST)

रायगढ़ में बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे

रायगढ़: बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे चल रही हैं.

बीजेपी- 251915कांग्रेस- 221537

11:31 (IST)

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी उम्मीदवार आगे

जांजगीर चाम्पा: बीजेपी से गुहाराम अजगले तीसरे राउंड में 25 हजार से आगे

11:12 (IST)

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में BJP की बढ़त जारी

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में BJP की लगातार बढ़त जारी. भाजपा के ज्योतिनंद दुबे लगभग 12,999 मतों से ज्योत्सना महंत से आगे.

11:11 (IST)

बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे.

09:50 (IST)

कांकेर में भाजपा प्रत्याशी 8097 मतों से आगे

कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी 8097 मतों से आगे.

09:48 (IST)

महासमुंद में कांग्रेस के धनेंद्र साहू 1160 मतों से आगे

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के धनेंद्र साहू 1160 मतों से आगे हैं 

09:32 (IST)

कांकेर में बीजेपी के मोहन मंडावी आगे

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी 300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:17 (IST)

कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

09:17 (IST)

राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी 5475 वोटों से आगे

राजनांदगांव में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे अपने प्रतिद्वंधि कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू से 5475 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:10 (IST)

कोरबा में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे

कोरबा में पहले राउंड में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 7548 मतों से आगे

09:07 (IST)

दुर्ग में पहले राउंड की गिनती खत्म

दुर्ग में पहले राउंड की गिनती खत्म, बीजेपी के विजय बघेल करीब 2100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

08:59 (IST)

कांग्रेस 4 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 4 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

08:57 (IST)

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी प्रत्याशी आगे

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी से गुहाराम अजगले 3000 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

08:55 (IST)

महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

महासमुंद की चारों विधानसभाओं में कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग 2500 मतों से आगे चल रहे हैं.

08:45 (IST)

कांग्रेस 3 और बीजेपी 5 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 3 और बीजेपी 5 सीट पर आगे

08:45 (IST)

दंतेवाड़ा में मतों की गिनती शुरू

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतगणना स्थल छावनी के रूप में तब्दील.

08:45 (IST)

दंतेवाड़ा में मतों की गिनती शुरू

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतगणना स्थल छावनी के रूप में तब्दील.

08:33 (IST)

कांग्रेस 5 और बीजेपी 4 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 5 और बीजेपी 4 सीट पर आगे

08:33 (IST)

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, कांकेर से कांग्रेस के बीरेश ठाकुर, सरगुजा से कांग्रेस के खेलसाय सिंह, जांजगीर से बीजेपी के गुहाराम, बस्तर सीट से कांग्रेस के दीपक बैज आगे.

08:22 (IST)

छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर मतगणना शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर मतगणना हो रही है.

08:28 (IST)

कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट पर आगे